Advertisement

गुरुग्राम: स्कूल छात्र मर्डर केस में CBI ने फाइल की 5000 पेज की चार्जशीट

CBI ने सोमवार को गुरुग्राम कोर्ट में आरोपी छात्र के खिलाफ करीब 5,000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में 50 के करीब गवाहों के बयान दर्ज हैं, जिनमें से 23 गवाह उसी स्कूल के हैं.

इससे पहले आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर को क्लीन चिट इससे पहले आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर को क्लीन चिट
मुनीष पांडे/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के निजी स्कूल में बाथरूप में गला रेतकर मार डाले गए मासूम छात्र के मामले में CBI ने आरोपी छात्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी. जिस आरोपी छात्र के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है, वह भी उसी स्कूल में पढ़ता है. सुनवाई के दौरान गुरुग्राम कोर्ट ने आरोपी छात्र की जमानत याचिका भी खारिज कर दी. वहीं इससे पहले आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर को क्लीन चिट दिया गया है.

Advertisement

मामले की जांच हांथ में लेने के बाद सीबीआई ने केस को नया मोड़ देते हुए सीसीटीवी फुटेज और क्रॉस एग्जामिनेशन के आधार पर स्कूल में ही 11वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय एक छात्र को आरोपी बनाया था. उससे पहले गुरुग्राम पुलिस अपनी जांच के दौरान स्कूल के ही एक बस कंडक्टर को मुख्य आरोपी बता रही थी.

जानकारी के मुताबिक, CBI ने सोमवार को गुरुग्राम कोर्ट में आरोपी छात्र के खिलाफ करीब 5,000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में 50 के करीब गवाहों के बयान दर्ज हैं, जिनमें से 23 गवाह उसी स्कूल के हैं. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी बनाए गए छात्र के खिलाफ बतौर वयस्क मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है.

बताते चलें कि 2012 के निर्भया कांड के बाद कानून में संशोधन किया गया, जिसके अनुसार 16 से 18 वर्ष के नाबालिग आरोपियों के खिलाफ जघन्य मामलों में बतौर वयस्क मुकदमा चलाया जा सकता है. पीड़ित परिवार और चारों तरफ से पड़ रहे जबरदस्त दबाव के बाद सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement