Advertisement

सीबीआई ने कोयला घोटाला की अंतिम रिपोर्ट पेश की

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कोयला ब्लॉक आवंटन में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और अन्य के मामले में अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की. रिपोर्ट में एक गवाह का बयान भी शामिल है.

सीबीआई सीबीआई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कोयला ब्लॉक आवंटन में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और अन्य के मामले में अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की. रिपोर्ट में एक गवाह का बयान भी शामिल है. सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश भारत पाराशर के सामने सीलबंद लिफाफे में बयान पेश किया और कहा कि मामले में जांच पूरी हो गई है.

Advertisement

अदालत ने 16 दिसंबर को क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार करते हुए सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान भी शामिल करे क्योंकि वह उस वक्त कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी भी देख रहे थे. यह जांच की आखिरी रिपोर्ट है, जो अदालत के आदेश पर पेश की गई है. मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी.

पिछली सुनवाई में एजेंसी ने मामले की जांच के संबंध में विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए थे. सीबीआई ने बिड़ला, पूर्व कोयला मंत्री पीसी पारेख और अन्य पर अक्टूबर 2013 में कोयला आवंटन के दौरान आपराधिक षड्यंत्र रचने और भ्रष्टाचार करने जैसे मामले दर्ज किए थे. लेकिन सीबीआई ने बाद में इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश की थी.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement