Advertisement

राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, बरामद किए 5 ऑडियो क्लिप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी से पांच ऑडियो क्लिप बरामद हुई है. इसमें कथित सौदों को लेकर बातचीत होने का शक है. सीबीआई इस ऑडियो क्लिप की जांच करा रही है.

अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी से पांच ऑडियो क्लिप बरामद हुई है. इसमें कथित सौदों को लेकर बातचीत होने का शक है. सीबीआई इस ऑडियो क्लिप की जांच करा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, बरामद की गई ऑडियो क्लिप 2012 से 2013 के बीच की हैं. इसमें वह अपने सहयोगियों को एक निजी कंपनी एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में हेरफेर करने के बारे में कथित निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने अपने अधिकतर निर्देश ऑडियो क्लिप के जरिए ही भेजा था.

Advertisement

फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है सीबीआई
सीबीआई ईमेल आईडी से बरामद ऑडियो क्लिप से राजेंद्र कुमार की आवाज की जांच करा रही है. इसमें अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो आवाज पूरी तरह राजेंद्र कुमार की आवाज से मैच कर रही है, जो कि उनके बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है.

सीबीआई ने बरामद की थी लाखों की नकदी
बताते चलें कि सीबीआई ने इस केस के सिलसिले में दिल्ली और यूपी में 14 जगहों पर छापामारी करके राजेंद्र कुमार के घर से 2.4 लाख रुपये बरामद किया था. वहीं, सह-आरोपी टीसीआईएल के जनरल मैनेजर जी.के. नंदा के पास से भी 10.5 लाख रुपये बरामद किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement