Advertisement

शीना मर्डर केस: इंद्राणी का वॉयस सैंपल टेस्ट करना चाहती है CBI

सीबीआई ने सोमवार को शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवाज के नमूने की जांच के लिए यहां मजिस्ट्रेट अदालत से अनुमति मांगी है. अदालत ने पेशी वारंट जारी किया है. वह मंगलवार को अदालत में पेश हो सकती हैं.

इंद्राणी मुखर्जी मंगलवार को अदालत में पेश हो सकती हैं इंद्राणी मुखर्जी मंगलवार को अदालत में पेश हो सकती हैं
BHASHA
  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

सीबीआई ने सोमवार को शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवाज के नमूने की जांच के लिए यहां मजिस्ट्रेट अदालत से अनुमति मांगी है. अदालत ने पेशी वारंट जारी किया है. वह मंगलवार को अदालत में पेश हो सकती हैं.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी की आवाज का नमूने की अनुमति के लिए हमने अदालत से गुहार लगाई है. सीबीआई को इंद्राणी से जुड़ी कुछ अहम कॉल मिली हैं. इसी बीच इंद्राणी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को अदालत में पेश किया गया.

19 अक्टूबर के उसने कोर्ट को एक चिट्ठी लिखकर शीना बोरा हत्याकांड से संबंधित कुछ सच बताने की बात कही थी. कोर्ट में मजिस्ट्रेट आरवी अडोने से उसकी बातचीत हुई है. उसे मंगलवार को फिर से पेश किया जाएगा. तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement