Advertisement

CBSE 12th Result: पहले स्थान पर हंसिका- करिश्मा, देखें- टॉपर्स की लिस्ट

CBSE:  कक्षा 12वीं के  परिणाम जारी कर दिए गए हैं.  जहां 2 लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है. जानें- कितने आए नंबर

cbse result declared cbse result declared
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

CBSE 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल  83.4 छात्र पास हुए हैं. इस साल रिजल्ट पिछले साल से बेहतर हैं.  बता, दें पिछले साल 83.01 फीसदी छात्र हुए पास थे. परीक्षा में इस साल दो छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जिसमें हंसिका शुक्ला (गाजियाबाद) और करिश्मा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.  वहीं ऋषिकेश उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया है. गौरांगी को 500 में से 498 मार्क्स मिले हैं

Advertisement

आपको बता दें, रिजल्ट में चेन्नई जोन के नतीजे सबसे बेहतर हैं. वहीं दिल्ली जोन दूसरे नंबर पर है. इस साल लड़कियों का रिजल्ट सबसे बढ़िया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों कला पास प्रतिशत 79.40% है. आपको बता दें, परीक्षा में 18 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है. जिनमें सेस 11 लड़कियां हैं.

ये हैं कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

हंसिका शुक्ला- 499 अंक

करिश्मा अरोरा- 499 अंक

गौरांगी चावला- 498 अंक

एश्वर्या - 498 अंक

आयुषी उपाध्याय- 497 अंक

महक तलवार- 497

पार्थ सैनी- 497

विरज जिंदल- 497

ये थे कक्षा 12वीं के साल 2018 के टॉपर्स

पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम 26 मई को जारी किए गए थे. जिसमें मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 499 अंक हासिल किए थे. दूसरे स्थान पर अनुष्का चंद्रा थी. जिन्होंने  498 अंक हासिल किए थे. वहीं तीसरे स्थान पर चाहत बोधरा का नाम था जिन्होंने 497 अंक हासिल किए थे.

Advertisement

साल 2017 के कक्षा 12वीं के टॉपर्स

पिछले साल एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने 498 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. उसके बाद चंडीगढ़ डीएवी की भूमि सावंत ने 497 अंक के साथ दूसरा, चंडीगढ़ के आदित्य जैन और मनंत लूथरा ने तीसरा स्थान हासिल किया था. इस साल 10091 उम्मीदवारों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे.

CBSE Board 12th Result 2019: ऐसे देखें कक्षा 12वीं के नतीजे

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  कक्षा 12वीं के  result link पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर  दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement