Advertisement

CBSE 12th Result 2017: त्रिवेंद्रम टॉप पर, दिल्‍ली बनी नंबर 3

सीबीएसई ने आज सुबह कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जानिए क्‍या रहा दिल्‍ली के बच्‍चों का हाल...

STUDENTS STUDENTS

सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. इस बार दिल्‍ली में 88 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं. खबरों के मुताबिक, दिल्‍ली में 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट 88.37 प्रतिशत रहा है. पिछले साल से ये एक प्रतिशत अधिक है.

बता दें कि पिछले साल दिल्‍ली में 12वीं के 87.01 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

CBSE 12th Result 2017: टॉपर रक्षा गोपाल की मार्कशीट देखकर दंग रह जाएंगे आप

Advertisement

दिल्‍ली के इन छात्रों ने मारी बाजी
एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्‍थान हासिल किया है. उसने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसके बाद रयान इंटरनेशनल स्‍कूल, दिल्‍ली की शिवांगी शर्मा ने 97 प्रतिशत स्‍कोर किया है.

पहले स्‍थान पर रहा त्रिवेंद्रम
इस बार पहले स्‍थान पर त्रिवेंद्रम रहा है. यहां कुल 95.62 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं. दूसरे स्‍थान पर है चेन्‍नई, जहां 92.60 फीसदी पास हुए हैं और तीसरे स्‍थान पर दिल्‍ली है, जहां 88.37 प्रतिशत पास हुए हैं.

गौरतलब है कि इस बार 10,98,891 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 4,60,026 लड़कियां हैं और 6,38, 865 लड़के थे. ऑल इंडिया लेवल पर इस बार 82 फीसदी का रिजल्‍ट रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement