Advertisement

CBSE Board 2018: परीक्षा केंद्र में इन छात्रों के लिए की गई है विशेष सुविधा

जहां सीबीएसई ने नकलविहीन बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश दिए हैं वहीं इन छात्रों के लिए परीक्षा आसान कर दी गई है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं सोमवार यानी आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड की शुरुआज 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर से होगी. वहीं सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्रों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है जो शारीरिक अक्षमता से पीड़ित हैं.

परीक्षा के दौरान इन छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. 10वीं और 12वीं के छात्र किसी चिकित्सक या योग्य मनोवैज्ञानिक की ओर से जारी प्रमाण पत्र (जिसमें कंप्यूटर-लैपटॉप के प्रयोग की सिफारिश की गई हो) को पेश कर परीक्षा के दौरान कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 4000 केंद्र, 28 लाख स्टूडेंट ले रहे हैं हिस्सा

नहीं होगा कोई इंटरनेट कनेक्शन

जिन छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कंप्यूटर और लैपटॉप इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा रही हैं उनके लैपटॉप की पहले जांच की जाएगी. सीबीएसई ने कहा परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले स्कूल के कंप्यूटर टीचर उनके लैपटॉप की जांच करेंगे साथ ही देखेंगे कि लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन न हो.

5 मार्च से CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, देखें डेटशीट

डायबिटीज से पीड़ित छात्रों का खास ख्याल

शारीरिक अक्षमता से पीड़ित छात्र के अलावा सीबीएसई ने डायबिटीज से पीड़ित छात्रों का भी खास ख्याल रखते हुए निर्देश दिए हैं कि उन्हें परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में खाने- पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी जाए.

Advertisement

28 लाख स्टूडेंट लेंगे हिस्सा

इस साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. बता दें, बोर्ड परीक्षा में 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हो रहे हैं. 6 ट्रांसजेंडर छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा और 2 ट्रांसजेंडर छात्र 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं.

कल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, पढ़ाई के साथ जरूर करें ये काम

4 हजार से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

सीबीएससी ने कहा 10वीं परीक्षाएं भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर आयोजित हो रही है. इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित करने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement