Advertisement

CBSE बोर्ड में बारहवीं के रिजल्ट्स हुए जारी, ये हैं टॉपर्स

CBSE ने बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं. जानिए कौन हैं 2016 के टॉपर्स...

CBSE 2016 Toppers CBSE 2016 Toppers
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

हम जानते हैं कि आप रुकी सांसों से इसी पल की प्रतीक्षा कर रहे थे. आपका यह इंतजार भी खत्म हुआ. सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित 12वीं  के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं. जानिए कौन है टॉपर्स.

दिल्ली की सुकृति गुप्ता को 497 मार्क्स मिले हैं. वो सीबीएसई 2016 की टॉपर बन गई हैं. उन्होंने मोंटफॉर्ट स्कूल, अशोक विहार से पढ़ाई की है. टॉप-थ्री स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. दूसरे स्थान पर कुरुक्षेत्र की पलक गोयल हैं, जिन्हें 496 मार्क्स मिले हैं और तीसरे स्थान पर करनाल की सौम्या उप्पल हैं. सौम्या को 495 मार्क्स हासिल हुए हैं. कुल 83 फीसदी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं. लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेज ज्यादा है. जहां 78.85 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं 88.58 लड़कियों को सफलता मिली है.



वहीं दिव्यांग कैटेगरी में मुदिता जगोता ने 485 अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ बिस्वास रह हैं, जिन्हें 484 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर रक्षित मलिक हैं, जिन्हें 482 अंक हासिल हुआ है.

तिरुवनंतपुरम रीजन के 97.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. चेन्नई रीजन का पास प्रसेंटेज 92.63 है. दूसरे रीजन के मुकाबले तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर है. पिछले साल परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था. इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. गुवाहाटी में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा था. यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement