Advertisement

CBSE 10th के रिजल्ट घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

cbse 10th result 2018 cbse 10th result 2018
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement

वहीं बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं.वहीं दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. साथ ही गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक हासिल किए हैं.

इस परीक्षा में 1624682 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 1408594 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं तिरुअनंतपुरम में 99.60 फीसदी, चेन्नई में 97.37 फीसदी और अजमेर रिजन में 91.83 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इस साल 131493 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 27476 फीसदी बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के 3 दिन बाद ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी.

Advertisement

CBSE 10वीं परीक्षा में शामिल हुए 16 लाख

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा के कुल 16,38,428 छात्र शामिल हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा में कुल 8 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें 6 ट्रांसजेंडर 10वीं कक्षा के थे.

कब हुआ था CBSE 10वीं परीक्षा का आयोजन

बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया था. इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की वजह से गणित का पेपर रद्द कर दिया था. हालांकि छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा का आयोजन दोबारा ना करवाने का फैसला किया था.

CBSE 10th Result: इसलिए अलग होगा रिजल्ट, छात्रों को मिलेगा फायदा

CBSE ने जल्दी जारी किए RESULT

बोर्ड इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्द नतीजे जारी करने जा रहा है. इस बार बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है, लेकिन बोर्ड ने जल्दी परिणाम जारी करने का फैसला किया. पिछले साल परीक्षा के नतीजे 3 जून को जारी किए गए थे जबकि इस बार 29 मई को ही परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकेंगे.

Advertisement
कैसा था CBSE 10th 2017 का रिजल्ट

पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जो साल 2016 के मुकाबले 5 फीसदी कम थे. साल 2016 में ओवरऑल 96.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.

4 हजार से ज्यादा केंद्रों पर हुई 10th परीक्षा

सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा का आयोजन भारत में 4,453 परीक्षा केंद्र और देश से बाहर 78 परीक्षा केंद्र पर करवाया था. वहीं नकल को रोकने के लिए सीबीएसई ने राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी.

CBSE 10th Result: जानें- कितने बजे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट

एक दिन पहले जारी की 10th Result की तारीख

बताया जा रहा था रिजल्ट की घोषणा 31 मई को हो सकती है, लेकिन एग्जामिनेशन ऑफिस के कंट्रोलर ने बताया जिस दिन रिजल्ट जारी होगा सीबीएसई एक दिन पहले रिजल्ट की तारीख और समय बता देगा. इसी क्रम में सीबीएसई ने एक दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी. इससे पहले 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का ऐलान भी सीबीएसई ने एक दिन पहले यानी 25 मई को किया था. 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था.

कैसा रहा CBSE 12th Result:

हाल ही में जारी किए गए नतीजों में 83.01 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है.

Advertisement

डायबिटीज से पीड़ित छात्रों का खास ध्यान

सीबीएसई ने इस बार डायबिटीज से पीड़ित छात्रों का खास ध्यान रखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी थी. जिससे छात्र बिना किसी टेंशन के परीक्षा दे सकें.

CBSE: 12th टॉपर मेघना को मिले 500 में से 499 नंबर, ये रही मार्कशीट

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट से देखें रिजल्ट

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

सर्च इंजन से देखें रिजल्ट

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग के जरिए अपने नतीजे देख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement