Advertisement

CBSE 10th Result 2019: 5 मई को नहीं आएगा 10वीं का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

CBSE: जानें- कब और कैसे जारी होंगे कक्षा 10वीं के रिजल्ट... ये है लेटेस्ट अपडेट..  रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

CBSE Class 10 result 2019 CBSE Class 10 result 2019
aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

CBSE 10th Result 2019 Date: 2 मई को सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम अचानक जारी कर दिए थे. वहीं 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब सभी छात्रों को कक्षा 10वीं के परिणाम का इंतजार है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले बताया जा रहा था कि कक्षा 10वीं के परिणाम 5 मई को जारी किए जा सकते हैं, लेकिन अब बोर्ड ने अगले सप्ताह 10वीं के रिजल्ट जारी करने की आध‍िकारिक घोषणा कर दी है.

Advertisement

कितने छात्रों ने दी कक्षा 10वीं की परीक्षा

इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा में कुल 31,14,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 18,27,472 छात्र कक्षा 10 और 12,87,359  छात्र कक्षा 12 के थे. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थी.

क्या 12वीं की तरह 10वीं का रिजल्ट अचानक जारी कर सरप्राइज देगा CBSE?

ताजा जानकारी के अनुसार बोर्ड ने अगले सप्ताह 10वीं के परिणाम जारी करने की घोषणा की है. हालांकि तारीख की अभी कोई पुष्ट‍ि नहीं की गई है. ऐसे में अभी बता पाना मुश्किल है कि रिजल्ट जारी होने की तिथि‍ क्या है. 

क्यों माना जा रहा था 5 को आ सकते हैं परिणाम?

Advertisement

12वीं के परिणाम जारी करने बाद ये बात तो साफ है कि सीबीएसई ने मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. वहीं अक्सर 12वीं के परिणाम जारी होने के 3 दिनों के भीतर 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं. इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि परिणाम 5 मई को आ सकते हैं. 

CBSE: 12वीं रिजल्ट में प्राइवेट से आगे हैं दिल्ली के सरकारी स्कूल, देखें- 4 साल का रिकॉर्ड

CBSE 10th Result 2019 Date sheet: यहां ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

examresults.in

indiaresults.com

results.gov.in

कैसा थे पिछले साल के कक्षा 10वीं के परिणाम

साल 2018 में कक्षा 10वीं के परिणाम 29 मई को घोषित कर दिए गए थे. परिणाम करीब 1.30 बजे जारी किए गए. जहां 86.7 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की. वहीं परीक्षा में गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. आपको बता दें, पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए थे. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में  16 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Advertisement

कैैसा रहे कक्षा 12वीं के परिणाम

कक्षा 12वीं में इस साल 83.4 % छात्रों ने सफलता हासिल की. इस साल हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा ने पहला स्थान हासिल किया है. जिसमें दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. इसी के साथ इस साल  सरकारी स्कूलों में 94.24 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement