Advertisement

क्या हिंदी का पेपर भी हुआ लीक? CBSE ने दिया ये जवाब

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पेपर लीक मामले को लेकर बोर्ड ऑफिस के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि दो पेपर के बाद हिंदी का पेपर भी लीक हो चुका है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पेपर लीक मामले को लेकर बोर्ड ऑफिस के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि दो पेपर के बाद हिंदी का पेपर भी लीक हो चुका है. हालांकि बोर्ड चेयरपर्सन अनित करवाल ने इन अफवाहों को दरकिनार करते हुए पेपर लीक की खबर को गलत बताया है. सीबीएसई चेयरपर्सन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है और यह पिछले साल का कम्पार्टमेंट पेपर है.

Advertisement

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल को होना है और उससे पहले लीक की खबरें आ रही थीं. सीबीएसई के ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की कई मांगें हैं और विरोध में वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थी वापस पढ़ाई करने, ट्यूशन करने, वापस फीस देने को लेकर परेशान हैं.

पूरे देश में नहीं होंगे CBSE 10वीं के री-एग्जाम!

सीबीएसई ने पेपर लीक के बाद 12वीं की परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है. 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी. वहीं 10वीं की परीक्षा जुलाई में होने की संभावना जताई गई है. स्कूल एजूकेशन के सचिव अनिल स्वरूप ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 10वीं की परीक्षा जुलाई में हो सकती है. परीक्षा सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में होगी. वहीं 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी.

Advertisement

CBSE का ऐलानः 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को होगा, 10वीं की परीक्षा जुलाई में संभव

एनएसयूआई ने भी किया था प्रदर्शन

10वीं, 12वीं के पेपर लीक होने के मामले में शुक्रवार को एनएसयूआई के सदस्यों ने दिल्ली में प्रदर्शन भी किया. बाद में एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग जाकर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की थी. प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात के बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा जावड़ेकर ने इन लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही तारीखों का ऐलान कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement