Advertisement

CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर लीक? बोर्ड करेगा जांच

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को करवाए गए इकोनॉमिक्स के पेपर के लीक होने की खबरें आ रही है. कई टीचर्स का कहना है कि यह पेपर पहले ही मैसेजिंग ग्रुप पर काफी शेयर हो रहा था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को करवाए गए इकोनॉमिक्स के पेपर के लीक होने की खबरें आ रही है. कई टीचर्स का कहना है कि यह पेपर पहले ही मैसेजिंग ग्रुप पर काफी शेयर हो रहा था. पेपर लीक के आरोप के बाद सीबीएसई ने मामले में जांच करवाने का फैसला किया है. सीबीएसई अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड इन आरोपों की जांच करेगा.

Advertisement

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हुई परीक्षा से पहले टीचर्स के कुछ ग्रुप्स पर एकोनॉमिक्स के कुछ सवाल शेयर किए जा रहे थे, लेकिन टीचर्स ने इसे एक सेंपल पेपर मानकर नजरअंदाज कर दिया. हालांकि परीक्षा पेपर में वायरल हो रहे पेपर जैसे कई सवाल थे, जिसके बाद टीचर्स ने पेपर लीक की आशंका जताई है.

ऐसा था इकोनॉमिक्स का पेपर, यहां देखें- पूरा एनालिसिस

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पेपर में हाथ से ही सवाल लिखे हुए थे. एक वरिष्ठ शिक्षक का कहना है कि यह पेपर कुछ दिनों से शेयर किया जा रहा था, लेकिन इसे सामान्य सेंपल पेपर मानकर नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वो बच्चों के लिए इस तरह के सेंपर बनाते हैं. बता दें कि सोमवार को बोर्ड की ओर से इकोनॉमिक्स का पेपर आयोजित करवाया गया था. इससे पहले अकाउंट्स के पेपर लीक होने की भी खबरें आई थीं.

Advertisement

CBSE ने कहा- नहीं हुआ अकाउंट्स का पेपर लीक, करवाएंगे FIR

कैसा था पेपर?

परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के अनुसार इकोनॉमिक्स का पेपर ना ज्यादा आसान था और ना ही ज्यादा मुश्किल था. इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य बताया जा रहा है. साथ ही पेपर सीबीएसई की ओर से निर्धारित पैटर्न पर आधारित था और सवाल तय पैटर्न के आधार पर ही पूछे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement