Advertisement

AIPMT 2015: CBSE ने नकल रोकने के लिए किए पुख्ता इंतजाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इस बार ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) 2015 परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं.

CBSE logo CBSE logo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इस बार ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) 2015 परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीबीएसई इस बार परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की नकल खासकर कम्यूनिकेशन डिवाइज के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर लगाएगी.

आपको बता दें कि यह एग्जाम 25 मई को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 3 मई को एआईपीएमटी पेपर वाट्सऐप पर 9 मिनट पहले लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा एंट्रेंस टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे. इस बार परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक है और उम्मीदवारों की तलाशी को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं.

Advertisement

क्या न लेकर जाएं
सीबीएसई ने ड्रेस कोड को लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी किए थे कि परीक्षा से पहले उम्‍मीदवारों के कानों का चेकअप किया जाएगा. यही नहीं वॉलेट, गोगल्स, हेयर पिन, हेयर बैंड, रिंग, ब्रैसलेट, ईयररिंग, नोज पिन और पानी की बोतल और किसी भी तरह की कम्यूनिकेशन डिवाइज लाने की मनाही है. परीक्षा केंद्र में उम्‍मीदवार टी-शर्ट या कोई प्‍लेन शर्ट पहन कर ही जा सकेंगे और जै‍केट पहनकर आने पर सख्‍त मनाही होगी. इसके अलावा कैंडिडेट्स को जूतों की जगह स्लिपर पहनने को कहा गया है.

क्या लेकर जाएं
एक सर्कुलर जारी कर सीबीएसई ने कहा है कि उम्मीदवारों परीक्षा केंद्रों में एडमिड कार्ड , फोटो, प्रोफोर्मा पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और अटेंडेंस शीट पर एक पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा कुछ और नहीं ला सकते.

Advertisement

आपको बता दें कि सीबीएसई ने इस बार परीक्षा दोबारा कराने के लिए 38 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और करीब 6.3 लाख कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement