Advertisement

CBSE ने बनाया एग्जाम एंथम, सुनकर स्ट्रेस हो जाएगा दूर, यहां सुनें

बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई ने रैप गाना जारी किया है. बॉलीवुड रैप गानों की तर्ज पर यह गाना सीबीएसई प्रोडक्शन में ही बना है. सुनें- टेंशन होगा दूर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करने की अनोखी पहल की है. देशभर में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में तनाव होना बड़ी बात नहीं. देखने में आया है कि परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा अवसाद में आ जाते हैं. परीक्षा के दौरान ही स्टूडेंट्स को परिणाम की चिंता भीतर ही भीतर डराने लगती है. ऐसे में CBSE लगातार बच्चों को लेकर अपने रचनात्मक कौशल में बढ़ोतरी कर रही है, ताकि विद्यार्थियों से सीधे तौर पर जुड़ा जाए. इसी कड़ी में सीबीएसई ने एक एंथम जारी किया है.

Advertisement

यहां सुनें वो गीत

इससे पहले भी सीबीएसई ने युवाओं से जुड़ने के लिए मजाकिया मीम्स बनाए थे जो सोशल मीडिया में छात्रों ने खूब पसंद किए. अब सीबीएसई ने इसी क्र‍िएटिवि‍टी को आगे बढ़ाते हुए रचनात्मकता में एक कदम आगे बढ़ाया है और विद्यार्थियों के परीक्षा तनाव को दूर करने के लिए रैप गाना जारी किया है. ये बॉलीवुड गानों की तर्ज पर है. इसे सीबीएसई प्रोडक्शन में ही तैयार किया गया है.

सीबीएसई ने जिस गाने को रिलीज किया है उसका शीर्षक 'CBSE Exam Anthem' है. सीबीएसई ने इस गाने को 2 मार्च को जारी किया था. जानकारी के मुताबिक गाने के बोल सीबीएसई की टीम ने ही लिखे हैं, जिसमें बोर्ड की अध्यक्षता अनीता करवाल भी शामिल हैं. इस गाने को दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement