Advertisement

नित्यानंद केस: DPS अहमदाबाद को CBSE ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर हीरोइन के साथ कथित सेक्स सीडी कांड में कुछ साल पहले पकड़े गए स्वयंभू बाबा नित्यानंद अब एक नई मुसीबत में फंस गया है. अहमदाबाद पुलिस ने बाबा और उसकी दो सेविकाओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.

नित्यानंद मामले में पुलिस ने तेज की जांच (फाइल फोटो- Aajtak) नित्यानंद मामले में पुलिस ने तेज की जांच (फाइल फोटो- Aajtak)
कुमार कुणाल
  • अहमदाबाद,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

  • नित्यानंद प्रकरण में CBSE ने DPS को जारी किया नोटिस
  • गुजरात शिक्षा विभाग से मांगी रिपोर्ट, कहा पूरी की जाए जांच

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अहमदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल को नित्यानंद मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अहमदाबाद में नित्यानंद के आश्रम के लिए स्कूल की जमीन बिना अनुमति पट्टे पर देने के मामले में गुजरात शिक्षा विभाग से एक रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

सीबीएसई ने बोर्ड की अनुमति के बिना स्वामी नित्यानंद आश्रम को डीपीएस हाथीजन अहमदाबाद की भूमि को पट्टे पर देने के मामले में जांच करने के लिए राज्य शिक्षा विभाग को लेटर लिखा है और कहा है कि इस मामले की जांच तेजी से होनी चाहिए. सीबीएसआई ने स्कूल को निर्देश दिया है कि 7 दिनों के भीतर स्कूल अपना जवाब दाखिल करे.

नित्यानंद की बढ़ी मुश्किलें

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर हीरोइन के साथ कथित सेक्स सीडी कांड में कुछ साल पहले पकड़े गए स्वयंभू बाबा नित्यानंद अब एक नई मुसीबत में फंस गया है. अहमदाबाद पुलिस ने बाबा और उसकी दो सेविकाओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दोनों सेविकाओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रंगीन-मिजाज बाबा फिलहाल फरार है. बाबा की तलाश में देश में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं.

Advertisement

गुजरात में नित्यानंद और उसकी दोनो सेविकाओं के खिलाफ 17 नवंबर को थाना विवेकानंद में एफआईआर नंबर 38 पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया. दर्ज एफआईआर में बाबा और उसकी सेविकाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (अपहरण), 344, 504, 506, 323, 114 व चाइल्ड लेबर एंड रेगुलेशन एक्ट का सेक्शन-14 भी लगाया गया है.

पुलिस की जांच तेज

गुजरात में स्वामी नित्यानंद के आश्रम से अपनी 2 बेटियों को छुड़ाने को लेकर एक दंपति की ओर से गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किए जाने के बाद पुलिस लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. स्वामी नित्यानंद और 2 लड़कियां अभी फरार हैं. पुलिस स्वामी नित्यानंद के वीजा और बाहर जाने की संभावनाओं को लेकर विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. नित्यानंद के त्रिनिदाद एंड टोबेगो में होने की शंका जाहिर की जा रही है.

अहमदाबाद स्थित नित्यानंद आश्रम में लड़की को कैद कर रखने के मामले में पुलिस ने डीपीएस स्कूल के कथित कनेक्शन को लेकर कार्रवाई करते हुए डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल हितेश पूरी और पुष्पक सिटी के मैनेजर बकुल ठक्कर को गिरफ्तार किया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.

आरोपी साध्वी रिमांड पर

नित्यानंद आश्रम की दोनों आरोपी साध्वी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद दोनों साध्वियों ने दो दिन तक पुलिस को जांच में सपोर्ट नहीं किया था. पुलिस को आशंका है कि दोनों साध्वी डिजिटली नित्यानंद के संपर्क में हैं. अहमदाबाद पुलिस ने आश्रम से 60 इलेक्ट्रिक सामान कंप्यूटर, लैपटॉप जब्त किए हैं. सारे इंस्ट्रूमेंट्स और डाटा की जांच हो रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement