Advertisement

NEET 2017: काउंसलिंग डेट से लेकर कॉलेज एलॉटमेंट तक, जानिये सब कुछ

नीट परीक्षा का रिजल्ट ताे आ गया है. अब जानिये, कब है काउंसलिंग और कब मिलेगा कॉलेजों में दाख‍िला...

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

Central Board of Secondary Education यानी सीबीएसई ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए NEET 2017 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स के पास अब MBBS या BDS कोर्स के लिए medical/dental college चुनने का मौका है.

परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसलिए छात्रों को इन बातों की जानकारी होनी चाहिए...

Advertisement

NEET 2017: टॉपर नवदीप ने कहा- 17 घंटे पढ़ा, सोशल मीडिया से रहा दूर

1. जिन छात्रों ने NEET परीक्षा पास कर ली है, उनकी काउंसलिंग 3 जुलाई से शुरू हो जाएगी. यह काउंसलिंग Medical Counselling Committee द्वारा कराई जाएगी. इसकी ज्यादा जानकारी और विवरण के लिए आप MCC की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in. पर भी लॉग इन कर सकते हैं.

2. काउंसलिंग शुरू होने के दौरान ही रजिस्ट्रेशन और अपने विषयों के चुनाव की प्रक्रिया भी 3 जुलाई से 11 जुलाई तक होगी. 11 जुलाई को शाम 5 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन खुला होगा. इसके बाद विषयों का चुनाव करने और उसे लॉक करने की प्रक्रिया 12 जुलाई को शाम 5 बजे तक होगी.

NEET 2017: देखें TOPPERS LIST, 131 होंगे क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स

3. 13 और 14 जुलाई को सीट अलॉटमेंट होगी और 15 जुलाई तक काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Advertisement

4. इसके बाद छात्रों को अपने medical/dental colleges में सात दिन यानी कि 16 से 22 जुलाई के दौरान ही रिपोर्ट करना होगा. ध्यान रहे कि 22 जुलाई को छात्र शाम 5 बजे तक ही कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं.

NEET 2017: रिजल्‍ट घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने किया टॉप

5. दूसरे राउंड के काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 से 4 अगस्त तक चलेगी और सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 5 से 7 अगस्त तक होगी. दूसरे राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स को अलॉटेड medical या dental college में 9 से 16 अगस्त के बीच रिपोर्ट करना होगा.

6. खाली बची सीटें राज्य कोटा में भेज दी जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement