Advertisement

CBSE पेपर लीक: तीन राज्यों में दिल्ली पुलिस ने मारा छापा

CBSE पेपर लीक मामले में  पुलिस के अधिकारी ने बताया कि  जिस व्यक्ति ने मेल भेज सीबीएसई को पेपर लीक होने की जानकारी  दी थी. उस व्यक्ति को ढूंढ लिया गया है. पुलिस ने कहा कि गूगल से मिली जानकारी के मुताबिक इसी शख्स ने मेल किया था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

CBSE पेपर लीक मामले में पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मेल भेज सीबीएसई को पेपर लीक होने की जानकारी दी थी. उस व्यक्ति को ढूंढ लिया गया है. पुलिस ने कहा कि गूगल से मिली जानकारी के मुताबिक इसी शख्स ने मेल किया था. इधर देर शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई के कार्यालय जांच करने पहुंची है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच की एक टीम हरियाणा में भी डेरा जमाए हुए है. इसके अलावा दिल्ली के बवाना, नोएडा, गाजियाबाद और  बहादुरगढ़ के पास टीम ने छापा मारा है. क्राइम ब्रांच को CBSE से कुछ जानकारी हासिल करना था, जिसके लिए क्राइम ब्रांच CBSE हेडक्वार्टर पहुंची थी. खुद CBSE की मुखिया ने क्राइम ब्रांच  के सवालों के जवाब दिए हैं.

इससे पहले गूगल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि इस शख्स का बेटा खुद 10वी का छात्र है. इस व्यक्ति को भी यह पेपर परीक्षा से पहले ही कहीं और मिल गया था. जिसके बाद इसने सीबीएसई के चेयरमैन की ईमेल आईडी chmn_cbse@nic.in पर  मेल कर पहली बार पेपर लीक के बारे में शिकायत की थी.

मीडिया के साथ की बातचीत में पुलिस ने बताया कि इस बारे में 53 छात्रों और 7 शिक्षकों से पूछताछ की गई है. साथ ही 6 whatsapp group चिन्हित हुए है, जिनसे इसे और लोगों तक भेजा गया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : CBSE पेपर लीक: इस ईमेल आईडी से भेजी गई थी जानकारी, Google खोलेगा राज

दरअसल, सीबीएसई पेपर लीक मामले में 28 मार्च को की गई दूसरी FIR के मुताबिक, सीबीएसई के चेयरमैन की ईमेल आईडी chmn_cbse@nic.in पर पहली बार पेपर लीक के बारे में शिकायत की गई थी, जिसके बाद CBSE पेपर लीक मामले में वह ईमेल आईडी सामने आई, जिससे सबसे पहले पेपर लीक होने की जानकारी सीबीएसई को भेजी गई थी. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अब  Google से उस ईमेल से संबंधित सारी जानकारी मांगी थी.

क्राइम ब्रांच ने बताया कि गूगल से उस मेल के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई थी, जिससे सीबीएसई को पेपर लीक की शिकायत मिली थी. गूगल से पूछा गया था कि वह मेल कहां से जेनरेट हुआ और कहां से वह मेल किया गया, इसके संबंध में गूगल ने सारी जानकारी मुहैया कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement