Advertisement

CBSE ने किया तारीखों का ऐलान, जानें- कब से होंगे प्रेक्टिकल एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है.  बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सीबीएसई से संबंधित स्कूलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रेक्टिकल पेपर 16 जनवरी 2018 से किए जाने हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है.  बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सीबीएसई से संबंधित स्कूलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रेक्टिकल पेपर 16 जनवरी 2018 से किए जाने हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्रेक्टिकल परीक्षा के मार्क्स 25 फरवरी 2018 से पहले वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है.

Advertisement

प्रेक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के बाद उम्मीदवारों को मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार है. बता दें कि सीबीएसई परीक्षाओं का शेड्यूल अभी भी जारी नहीं किया गया है.

CBSE परीक्षा की तारीखों में होगा बदलाव, आगे बढ़ सकती है डेट

बोर्ड ने सभी स्कूलों को कक्षा 10 की प्रेक्टिकल परीक्षाओं को लेकर भी सर्कुलर भेज दिया है, जिसमें कई दिशा-निर्देश दिए गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार 12वीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए आंसर शीट भी जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि सीबीएसई प्रेक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन स्कूलों में सीबीएसई के एग्जामिनर की ओर से किया जाता है.

रिविजन के साथ इन बातों का रखें ध्यान, परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स

बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement