12वीं गणित का पेपर दोबारा नहीं होगा: सीबीएसई

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने यह साफ कर दिया है कि वह मैथ्‍स का पेपर दोबारा आयोजित नहीं करेगा.

Advertisement
maths exams maths exams

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने यह साफ कर दिया है कि वह मैथ्‍स का पेपर दोबारा आयोजित नहीं करेगा. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर वायरल हो गया था, जिसमें 1 मई को दोबारा एग्‍जाम कराए जाने की बात कही गई थी.

दरअसल, सोशल मी‍डिया पर वायरल हुई सूचना अप्रैल फूल पर लोगों के साथ किया गया एक मजाक था. हालांकि पेपर के नीचे साफ-साफ 'दिवस मूर्ख' भी लिखा था. लेकिन इस पर लोगों का ध्‍यान नहीं गया और उन्‍होंने इस सूचना को सच मान लिया.

Advertisement

सीबीएसई क्‍लास 12 की परीक्षा 14 मार्च को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में पूछे गए सवालों को मुश्किल बताते हुए स्‍टूडेंट्स और पेरेंट्स ने सीबीएसई को ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी. पेरेंट्स की शिकायत में कहा था कि गणित परीक्षा में स्टूडेंट्स के अच्छे अंक आते हैं लेकिन IIT लेवल के सवाल पूछने के कारण इस बार ऐसा नहीं होगा.

यह मुद्दा इतना बढ़ हो गया था कि इसकी चर्चा संसद में भी हुई थी. केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा था कि इस मामले की जांच जरूरी है और वो इस बारे में शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से बात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement