Advertisement

एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में नहीं हैं पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे

तिहाड़ जेल में करीब 900 कैमरे लगे हैं, जबकि इतनी बड़ी जेल में कम से कम 5000 कैमरों की जरूरत है, जिससे पूरे परिसर की निगरानी हो सके.

तिहाड़ जेल तिहाड़ जेल
पूनम शर्मा/राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:38 AM IST

देश के साथ-साथ एशिया की बड़ी जेलों में शुमार तिहाड़ जेल में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं. यह खबर है जरूर चौंकाने वाली लेकिन सच है. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट की गठित की गई एक कमेटी की रिपोर्ट पर यह सच सामने आया है.

फिलहाल तिहाड़ जेल में करीब 900 कैमरे लगे हैं, जबकि इतनी बड़ी जेल में कम से कम 5000 कैमरों की जरूरत है, जिससे पूरे परिसर की निगरानी हो सके. पिछले साल 21 नवंबर 2017को जेल में पैरामिलिट्री फोर्स के कुछ लोगों ने वहां के कैदियों की जमकर पिटाई कर दी थी, जिसमें 18 कैदी घायल हुए थे.

Advertisement

हाईकोर्ट ने इस मामले पर खुद ही संज्ञान लेते हुए एक कमेटी का गठन किया था. जब इस कमेटी ने इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो पता चला कि फुटेज पूरी है ही नहीं, क्योंकि CCTV से पूरी जगह कवर नहीं थी.

कमेटी ने अपनी जांच में यह भी बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सिर्फ 1 हफ्ते के लिए रखी जाती है, जबकि उसे 1 महीने के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए. इससे जेल में सभी तरह की मारपीट और तस्करी से जुड़ी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की विस्तृत सुनवाई 1 मार्च के लिए टाल दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement