Advertisement

CCTV टेंडर पर अजय माकन के आरोपों को AAP ने बताया झूठा, पूछे ये 5 सवाल

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने बताया कि CCTV को लेकर अजय माकन ने झूठ बोला है. सीसीटीवी टेंडर प्रक्रिया के बारे में गोपाल राय ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टेंडर दो प्रकार के होते हैं, रेट कॉन्ट्रेक्ट टेंडर और दूसरा प्रोजेक्ट कॉन्ट्रेक्ट टेंडर.

गोपाल राय गोपाल राय
रणविजय सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के सीसीटीवी टेंडर में गड़बड़ी के आरोपों को झूठा बताया है. दिल्ली सरकार द्वारा सीसीटीवी की टेंडर प्रक्रिया पर सफाई देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दावा किया कि जल्द ही सरकार कैबिनेट के सामने शहर में सीसीटीवी लगाने की जानकारी रखेगी.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने बताया कि CCTV को लेकर अजय माकन ने झूठ बोला है. सीसीटीवी टेंडर प्रक्रिया के बारे में गोपाल राय ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टेंडर दो प्रकार के होते हैं, रेट कॉन्ट्रेक्ट टेंडर और दूसरा प्रोजेक्ट कॉन्ट्रेक्ट टेंडर. रेट कॉन्ट्रेक्ट टेंडर में एक कैमरे की लागत का अनुमान लगाया जाता है. जैसे-जैसे कैमरों के संख्या बढ़ती है कुल लागत भी बढ़ती जाती है. दिल्ली सरकार जो कैमरे लगाने जा रही है वो रेट कॉन्ट्रेक्ट टेंडर के तहत हैं.

Advertisement

गोपाल राय ने आगे कहा कि, जहां तक शर्तों को आसान करने की बात है तो मैं बता दूं कि पहली बार जब टेंडर निकाला गया तो दो कंपनियों ने आवेदन दिया. ज्यादा निपुण (Expert) कंपनियां इसमें आवेदन दें, ये सोचकर दोबारा टेंडर निकाला गया था. लेकिन दूसरी बार भी केवल उन्हीं दो कंपनियों ने आवेदन किया.

उन दो कम्पनियों में से एक प्राइवेट कंपनी थी और दूसरी केंद्र सरकार की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी थी. चूंकि सरकारी कंपनी की अनुमानित लागत प्राइवेट कंपनी की अनुमानित लागत से कम थी, तो हमने केंद्र सरकार की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को चुना. उन्होंने कहा कि मैं अजय माकन जी से पूछना चाहता हूं कि जब अभी काम शुरू ही नहीं हुआ तो घोटाला कहां और कैसे हुआ?

इसके साथ ही गोपाल राय ने अजय माकन से 5 सवाल भी पूछे-

Advertisement

1. CCTV कैमरे का काम रोकने के षड्यंत्र में अजय माकन क्यों शामिल हैं?

2. तथाकथित घोटाले के नाम पर मोहल्ला क्लिनिक का काम रुकवाकर अजय माकन को क्या फायदा हुआ?

3. अजय माकन ने कैबिनेट के अप्रूवल न देने का झूठ क्यों बोला?

4. 15 साल की सरकार में कांग्रेस ने कितने CCTV कैमरे लगाए?

5. अजय माकन के संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली में निर्भया केस हुआ था. सांसद रहते हुए महिला सुरक्षा के लिए अजय माकन ने क्या किया? उस समय केंद्र और दिल्ली, दोनों ही जगह कांग्रेस की सरकार थी.

गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी दिल्ली की जनता से अपनी हार का बदला ले रही है. उप-राज्यपाल केंद्र के इशारे पर दिल्ली सरकार के सभी कामों में अड़ंगा लगाते रहे हैं. लेकिन दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन क्यों दिल्ली की जनता के हित के कार्यों में हमेशा बाधा पैदा करते हैं. ये बात आज तक समझ नहीं आई. कहीं अजय माकन जी ने भाजपा में जाने की तैयारी तो नहीं कर ली है?’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement