Advertisement

बिपिन रावत ने संभाला CDS का कार्यभार, ऐसा दिखता है उनका नया ऑफिस

जनरल बिपिन रावत ने आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की कमान संभाल ली. उनका ऑफिस साउथ ब्लॉक में है. कामकाज संभालते वक्त जनरल बिपिन रावत के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. उनके मामा कर्नल एसपीएस परमार ने आजतक से ख़ास बातचीत में जनरल रावत की सफलता का राज बताया.

साउथ ब्लॉक में है सीडीएस ऑफिस साउथ ब्लॉक में है सीडीएस ऑफिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

  • पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ ने जनरल रावत को दी शुभकामनाएं
  • जनरल बिपिन रावत बनाए गए हैं देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की कमान संभाल ली. उनका ऑफिस साउथ ब्लॉक में है. कामकाज संभालते वक्त जनरल बिपिन रावत के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. उनके मामा कर्नल एसपीएस परमार ने आजतक से ख़ास बातचीत में जनरल रावत की सफलता का राज बताया.

Advertisement

कर्नल एसपीएस परमार ने बताया कि बिपिन रावत बचपन से ही कठिन परिश्रम करने वाले थे. वो फौजी पिता के फौजी बेटे हैं. उन्होंने पिता की गाइडलाइन की फॉलो किया. मैं उनसे हमेशा ईमानदारी से काम करने की सलाह देता हूं.

बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद की कमान संभालने के बाद जनरल बिपिन रावत ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रावत को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनरल बिपिन रावत की तारीफ की.

पीएम मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक शानदार अफसर हैं. उन्होंने पूरे जोश के साथ देश की सेवा की है. इससे पहले पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बैठाने और सैन्य बलों के आधुनिकीकरण के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement