Advertisement

8 से 10 फीसदी हो सकती है जीडीपी ग्रोथ: सुब्रमण्यम

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम ने आशा जताई कि भारत 8 से 10 फीसद की जीडीपी ग्रोथ हासिल कर सकता है. उन्होंने निर्यात को आर्थिक विकास दर (जीडीपी ग्रोथ) को  सबसे अहम फैक्टर बताया.

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम (फाइल फोटो) मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम ने आशा जताई कि भारत 8 से 10 फीसद की जीडीपी ग्रोथ हासिल कर सकता है. उन्होंने निर्यात को आर्थिक विकास दर (जीडीपी ग्रोथ) को  सबसे अहम फैक्टर बताया.

क्या कहा सीईए ने?
सुब्रमण्यम ने एक पुरस्कार समारोह में कहा, मेरा विश्वास है कि यदि हमें 8 से 10 फीसद की जीडीपी ग्रोथ हासिल करनी है, तो हमारा निर्यात मजबूत होना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि पिछले 50-60 साल कोई भी ऐसा उदाहरण नहीं है जब देशों ने बेहतर जीडीपी ग्रोथ दर हासिल की हो और उनके निर्यात क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा न रहा हो.

Advertisement

मेक इन इंडिया से हैं उम्मीदें
सुब्रमण्यम ने श्रम आधारित वस्तुओं के निर्यात पर जोर दिया. सीईए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात पर आर्थिक वातावरण भारत के पक्ष में नहीं है क्योंकि यूरोप, जापान व चीन में सुस्ती है. उन्होंने कहा कि निर्यात वृद्धि के लिए प्रतिस्पर्धी विनियम दर और बेहतर स्थानीय ढांचे की जरूरत है. सुब्रमण्यन ने उम्मीद जताई कि सरकार की मेक इन इंडिया पहल से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

इनपुट : भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement