Advertisement

पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक जवान घायल

अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी मजबूती से और प्रभावी तरीके से जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने आज रात पुंछ जिले के करनी इलाके में भी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की. अधिकारी ने बताया कि इलाकों से आखिरी रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से फायरिंग रूक- रूक कर जारी थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बीती रात गोले दागे और फायरिंग की. इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया है. एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी मजबूती से और प्रभावी तरीके से जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने आज रात पुंछ जिले के करनी इलाके में भी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की. अधिकारी ने बताया कि इलाकों से आखिरी रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से फायरिंग रूक- रूक कर जारी थी.

Advertisement

आतंकवादियों ने SPO की हत्या की

LOC पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी के बीच जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बीती रात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को घायल कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों ने एसपीओ मुश्ताक अहमद शेख पर जिले के बिजबेहरा इलाका स्थित उनके आवास में उन पर गोलीबारी की.' अधिकारी ने बताया कि एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी फरीदा गोली लगने से घायल हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

वहीं, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के चांसर में एक व्यक्ति पर गोली चलाई. अधिकारी के मुताबिक शायर वनी के पांव में यह गोली लगी. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement