Advertisement

न्यूयॉर्क: प्र‍ियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट, मेरे घर से कुछ कदम दूर हुआ हमला

इस हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने दो ट्वीट किए. हॉलीवुड सीरिज क्वांटिको की स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि न्यूयॉर्क सिटी के जज्बे को सलाम किया और कहा कि इस हमले के पीड़ित लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. ट्वीट में प्र‍ियंका ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर हमेशा की तरह शांत, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी संवेदनाएं इस हमले के प्रभावितों के साथ हैं.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
अंकुर कुमार
  • न्यूयॉर्क ,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

बॉलीवुड से हॉलीवुड में भी सेलिब्रिटिज बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी न्यूयॉर्क हमले पर दुख जताया. प्रियंका चोपड़ा के साथ कई इंटरटेनमेंट सेलिब्रिटिज ने भी न्यूयार्क के लोअर मैनहट्टन में हुए इस हमले पर संवेदना व्यक्त की. लोअर मैनहट्टन में एक हमलावर ने एक व्यस्त सड़क पर कई लोगों को ट्रक से कुचल दिया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Advertisement

इस हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने दो ट्वीट किए. हॉलीवुड सीरिज क्वांटिको की स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि न्यूयॉर्क सिटी के जज्बे को सलाम किया और कहा कि इस हमले के पीड़ित लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. ट्वीट में प्र‍ियंका ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर हमेशा की तरह शांत, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी संवेदनाएं इस हमले के प्रभावितों के साथ हैं.

वहीं दूसरे ट्वीट से उन्होंने अहसास दिलाया कि अब न्यूयॉर्क भी उनका घर बन चुका है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि यह हमला मेरे घर से पांच ब्लॉक दूर हुआ. मैं अपने घर आ रही थी तब दहला देने वाले सायरनों ने मुझे याद दिलाया कि यह दुनिया की स्थिति है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में इतनी बिजी हैं, कि वह मुंबई सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही आती हैं.

Advertisement

वहीं टेलर स्विफ्ट ने सूर्यास्त की एक फोटो इन्स्टाग्राम पर लगाई और कैप्शन दिया है आई लव यू न्यूयार्क. आगे उन्होंने एक दुखी इमोजी भी डाला है. जोश ग्रोबैन ने ट्वीट की श्रृंखला में हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्होंने बंदूक चलने की आवाज सुनी थी. उन्होंने लिखा उम्मीद है कि सब ठीक हो. मेरे घर से घटना स्थल करीब ही है. जो लोग वहां हों, वह और बच्चे सुरक्षित हों.

जोए सल्दाना ने लिखा मेरा दिल टूटा हुआ है. उन सभी के लिए प्रार्थना जिनका जीवन आज न्यूयार्क सिटी में छीन लिया गया. होस्ट रयान सीक्रेस्ट ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. पैट्रीशिया अरेटा ने बताया कि यह भयावह दिन है, लोग अपनों को खो कर दुखी होंगे. यह सर्वाधिक निंदनीय कार्रवाई है.

हास्य कलाकार बिली ईचनर ने एक लेख की प्रति को रीट्वीट करते हुए कहा तस्वीर में मेरा हाई स्कूल नजर आ रहा है. यह दुखद और भयावह है, सबके लिए प्यार. गायक सैम स्मिथ ने रीट्वीट किया न्यूयार्क, मेरा दिल आपके साथ है और हमेशा रहेगा. हमले की खबर से व्यथित हूं.

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने हमलावर सेफ़ुलो साइपोवको हिरासत में ले लिया है. आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं. न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement