Advertisement

फिर प्रेग्नेंट हैं सेलिना जेटली, दूसरी बार भी देंगी twins को जन्म

खुशखबरी है कि सेलिना जेटली दूसरी बार प्रेग्नेंट है. इससे पहले उनके जुड़वां बच्चे हैं और इस बार भी ट्विंस ही होेने वाले हैं...

सेलिना जेटली अपने पति और पहले वाले जुड़वां बच्चों के साथ सेलिना जेटली अपने पति और पहले वाले जुड़वां बच्चों के साथ
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस सेलिना जेटली और उनके पति पीटर हॉग एक बार फिर खुशखबरी देने वाले हैं. खबर है कि सेलिना बहुत जल्द ट्विन्स को जन्म देंगी. सेलि‍ना की प्रेग्नेंसी को 3 महीने हो चुके हैं. बता दें 'नो एंट्री' जैसी शानदार फिल्म से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी ये अदाकारा इससे पहले भी ट्विन्स को जन्म दे चुकी है.

ये शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट

क्या हुआ जब सेलिना को ये पता लगा
35 साल की इस अदाकारा के ट्विन्स हैं- विस्टन और विराज. दुबई से फोन पर हुए एक इंटरव्यू के दौरान सेलिना ने बताया- जब डॉक्टर अल्ट्रासाउंड कर रहे थे, तभी मेरे पति ने पूछा कि क्या मैं ट्विन्स को जन्म देने वाली हूं और उनके हां कहने पर हम चौंक गए थे. वैसे खुशनसीब हैं जो भगवान ने हमें एक साथ 2 बच्चों को जन्म देने के लिए चुना.

सेलिना जेटली बनी जुड़वां बच्चों की मां

सेलिना और पीटर, को है बच्चों से बहुत प्यार
इसके अलावा सेलिना ने बताया- मेरी मां कहती हैं कि इस दुनिया में अच्छी मां और अच्छा बाप बनने के लिए कोई तरीका नहीं है. लेकिन अच्छे पेरेंट्स बनने के तमाम तरीके हैं. मेरा भी हमेशा से मानना रहा है कि पेरेंट बनने के लिए कोई रूल्स नहीं होते. मेरे पति मेरी प्रेग्नेंसी के वक्त हमेशा मेरे साथ रहते हैं. शायद हम दोनों ही अपनी जि‍म्मेदारी अच्छे से समझते हैं.

सेलिना का कहना है कि अपनी प्रेगनेंसी के बाद और भी निखर गई हैं और अब उनके मन में सभी मदर्स के लिए सम्मान और बढ़ गया है.

सनी लियोनी और उनके पति भेज र‍हे हैं धमकियां: सेलिना जेटली

सेलिना लिख रही हैं बुक
इसके अलावा सेलिना एक ऐड कैंपेन के सिलसिले में जल्द ही भारत वापस आ रही हैं और साथ ही वो एक किताब पर भी काम कर रही हैं. इसे वह अगले साल पब्लिश करेंगी. वैसे तब तक हम भी चाहेंगे कि वह अपनी सेहत का ख्याल रखें और उनके ये बच्चे भी एकदम स्वस्थ हों.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement