Advertisement

सेलकॉन ने लॉन्च किया 16GB मेमोरी वाला बजट स्मार्टफोन

सेलकॉन मोबाइल्स ने भारतीय बाजार में एक जबरदस्त फीचर लोडेड बजट फोन पेश किया है. कंपनी ने बुधवार को मिल्लेनिया एपिक क्यू550 लॉन्च कर दिया. यह फीचर लोडेड स्मार्टफोन तमाम बड़े रिटेलर और ऑनलाइन उपलब्ध है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन की 1 जीबी रैम इसे सुपरफास्ट स्पीड देती है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

सेलकॉन मोबाइल्स ने भारतीय बाजार में एक जबरदस्त फीचर लोडेड बजट फोन पेश किया है. कंपनी ने बुधवार को मिल्लेनिया एपिक क्यू550 लॉन्च कर दिया. यह फीचर लोडेड स्मार्टफोन तमाम बड़े रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन उपलब्ध है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन की 1 जीबी रैम इसे सुपरफास्ट स्पीड देती है. इसके अलावा डुअल सिम होने के साथ ही 5.5 इंच की एचडी ओजीएस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Advertisement

इस शानदार स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी और बढ़ा सकते हैं. सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि मोबाइल में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है. सेलकॉन मिल्लेनिया एपिक क्यू550 स्मार्टफोन में 3जी, जीपीआरएस/एज, वाईफाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टीविटी ऑप्शन भी हैं.

इस बजट स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की भारी-भरकम बैटरी दी गई है, जो लंबा टॉकटाइम देती है. यह बैटरी स्टैंडबाई मोड पर तीन दिन चल सकती है. इतने फीचर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने रखी है 10,499 रुपये. इस घरेलू कंपनी ने हाल ही में किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कैंपस विज क्यू42 और सेलकॉन कोल्ट ए401 जैसे स्मार्टफोन भी बाजार में उतारे हैं.

Advertisement

सेलकॉन मिल्लेनिया एपिक क्यू550 के शानदार फीचर पर एक नजर:

डिस्प्ले: 5.50 इंच
प्रोसेसर: 1.3GHz
कैमरा: 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
रैम: 1 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
स्टोरेज: 16 जीबी
बैटरी: 3500 एमएएच.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement