Advertisement

सेना की कार्रवाई को सरकार का साथ, जेटली बोले- कश्मीर में शांति के लिए ऐसा जरूरी

भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिये नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित पाकिस्तानी चौकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के समर्थन में सरकार ने आज सामने आते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति के लिए इस प्रकार के कार्रवाई की आवश्यकता है.

सरकार ने किया भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन सरकार ने किया भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिये नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित पाकिस्तानी चौकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के समर्थन में सरकार ने सामने आते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति के लिए इस प्रकार के कार्रवाई की आवश्यकता है. रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सेना इस प्रकार की पहले से ही सोच समझकर नपी तुली कार्रवाई कर रही है. जेटली की यह प्रतिक्रिया सेना द्वारा किये गये उस खुलासे के बाद आयी है जब उसने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर दंडात्मक गोलाबारी कर कुछ कैंपो पर नुकसान पहुंचाया हैं.

Advertisement
रक्षा मंत्री जेटली ने ट्वीट कर कहा कि सरकार नियंत्रण रेखा के परे भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करती है. जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की आवश्यकता है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतीय सेना घाटी में आतंकवाद का मुकाबला करने और घुसपैठ का समर्थन करने वाली नियंत्रण रेखा के परे स्थित पाकिस्तानी चौकियों को अलग हटा रही है. भारतीय थलसेना ने कहा कि उसने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर दंडात्मक गोलाबारी हमले किये, जिससे कुछ नुकसान पहुंचा है. सेना की ओर से यह कार्रवाई उसके दो सैनिकों के सिर काटे जाने के बदले में की गयी हैं.

उसने सैन्य कार्रवाई का एक वीडियो भी जारी किया हैं, जिसमें वनक्षेत्र में कुछ ढांचों को बार बार की जाने वाली गोलाबारी के कारण तबाह होते दिखाया गया है. सेना नें जम्मू कश्मीर के नौंशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार उन पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर किये गये पलटवार का अभियानगत ब्यौरा नहीं दिया है जो घुसपैठ में मदद करते हैं. हालांकि सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बल के दो सैनिकों का सिर काटे जाने की घटना के नौ दिन बाद 09 मई को इस घटना को अंजाम दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement