Advertisement

SSC विवाद पर बोले जितेंद्र सिंह, बहकावे में आकर धरना कर रहे हैं छात्र

जांच सीबीआई को सौंपने के बाद कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अब छात्रों की शिकायत दूर हो गई है और उनके अब धरने पर बैठे रहने का कोई मतलब नहीं है.

जितेंद्र सिंह और मनोज तिवारी जितेंद्र सिंह और मनोज तिवारी
मोहित पारीक/बालकृष्ण
  • ,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच सीबीआई को सौंपने के बाद कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अब छात्रों की शिकायत दूर हो गई है और उनके अब धरने पर बैठे रहने का कोई मतलब नहीं है. जितेंद्र सिंह ने ये भी कहा था कि सीबीआई जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और इसके बारे में नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत के बाद पहले यह मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था,  लेकिन विद्यार्थियों को क्राइम ब्रांच की जांच पर भरोसा नहीं था और वो लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. बता दें कि संसद में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए डॉ जितेंद्र सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया.

क्या है SSC की CGL परीक्षा, जिसे लेकर सड़कों पर हैं हजारों छात्र

मंत्री के अनुसार उनकी मांग के मुताबिक अब यह मामला सीबीआई को सौंपा जा चुका है और अब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक हुआ भी है या नहीं यह भी साफ नहीं है और अगर पेपर लीक हुआ है तो इसके पीछे कोई कर्मचारी जिम्मेदार है या विद्यार्थी यह भी पता नहीं है.

Advertisement

SSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के आदेश, 12 मार्च को SC में होगी सुनवाई

वहीं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि छात्रों की मांग के मुताबिक न सिर्फ जांच सीबीआई को सौंपी गई है, बल्कि 17- 18 फरवरी को हुई परीक्षा को भी जांच के दायरे में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए उन्होंने जितेंद्र सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब छात्रों के धरने पर बैठने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जो छात्र अभी धरने पर बैठे हैं वह किसी के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement