Advertisement

लोकसभा और राज्यसभा में जयललिता को दी गई श्रद्धांजलि

संसद के सदनों में आज जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है. इसके अलावा तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

संसद भवन संसद भवन
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

तमिलनाडु की नेता जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. दोनों सदनों में आज जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है. इसके अलावा तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से निवेदन किया था कि दोनों सदनों की कार्यवाही तमिलनाडु की नेता जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाए. इसके बाद दोनों सदनों में सुबह कार्यवाही की शुरुआत में ही जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. अपने जन नेता को खोने वाले राज्य तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है, बिहार में भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल सरकार ने भी एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है.

11: 05 AM : लोकसभा में दी गई जयललिता को श्रद्धांजलि, कार्यवाही बुधवार तक सुबह तक के लिए स्थगित, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि केवल तमिलनाडु ही नहीं, बल्क‍ि पूरा देश जयललिता के निधन से शोकसंतप्त है, वह एक अच्छी प्रशासक थीं.

Advertisement

11.00 AM : राज्‍यसभा में भी एक मिनट का मौन रखकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement