Advertisement

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे को लेकर मिली शिकायतें: केंद्र

फ्लिपकार्ट की भारीभरकम छूट के साथ बिक्री पेशकश पर व्यापारियों की ओर से मिली कई शिकायतों के बाद केद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह उनकी चिंताओं पर गौर करेगी और यह देखेगी कि क्या ई-कामर्स खुदरा कारोबार को लेकर और स्पष्टता की जरूरत है.

फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

फ्लिपकार्ट की भारीभरकम छूट के साथ बिक्री पेशकश पर व्यापारियों की ओर से मिली कई शिकायतों के बाद केद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह उनकी चिंताओं पर गौर करेगी और यह देखेगी कि क्या ई-कामर्स खुदरा कारोबार को लेकर और स्पष्टता की जरूरत है. फ्लिपकार्ट की सोमवार को ‘बिग बिलियन डे’ सेल के दौरान विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की गई. इसको लेकर छोटे बड़े व्यापारियों ने काफी चिंता जताई है कि इस तरह के अभियान से परंपरागत खुदरा बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमें काफी जानकारी मिली है. कई लोगों ने चिंता जताई है. हम इसे देखेंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ई-कामर्स खुदरा क्षेत्र के लिए किसी विशेष नीति पर विचार कर रही है, निर्मला ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘काफी शिकायतें मिल चुकी हैं. हम मामले का अध्ययन करेंगे. क्या किसी अलग नीति की जरूरत है या फिर स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है, हम जल्द इस बारे में बताएंगे.’ हाल के समय में कई ई कामर्स पोर्टल भारी छूट की पेशकश कर चुके हैं.

फ्लिपकार्ट ने कहा है कि ‘बिग बिलियन डे’ सेल के दौरान उसके पोर्टल पर शापिंग करने वाले लोगों की संख्या 15 लाख रही. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस योजना के तहत सिर्फ 10 घंटे में 600 करोड़ रुपये के उत्पाद बेचे गए.

Advertisement

इससे पहले इसी सप्ताह व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से ऑनलाइन कारोबार की निगरानी व नियमन के लिए कदम उठाने की मांग की थी. विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह जल्द आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement