
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हिंदी को वैश्विक तौर पर बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार इच्छुक है. इसके लिए सरकार कई पहल करने वाली है.
ताजनगरी स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान (सीएचआई) में अंतर्राष्ट्रीय सभागार की आधारशिला रखते हुए ईरानी ने यह बात कही.
ईरानी ने मीडिया से कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई देशों में केंद्र खोलेगी. उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रति दिलचस्पी वैश्विक तौर पर बढ़ रही है. सीएचआई के शिक्षकों की नियुक्ति विदेशों में हिंदी शिक्षण कार्यक्रमों के तहत की जाएगी.