Advertisement

कुछ ‘विचार’ सेना को आतंकी हमलों का बदला लेने से रोक देते हैं: वीके सिंह

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आतंकी हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने कहा कि मुंबई हमले जैसी आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना सक्षम हैं, लेकिन कुछ विचार उसे ऐसा करने से रोकते हैं.

वीके सिंह वीके सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आतंकी हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने कहा कि मुंबई हमले जैसी आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना सक्षम हैं, लेकिन कुछ विचार उसे ऐसा करने से रोकते हैं.

सिंह ने कहा कि कुछ विचारों की वजह से भारतीय सेना आतंकी हमलों के खिलाफ चुनौतीपूर्ण अभियानों को अंजाम नहीं दे पाती है. भारतीय सेना बहुत सक्षम है. दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने भी सिंह का समर्थन करते हुए कहा, 'सीबीआई में रहने के दौरान एजेंसी ने पाकिस्तान में एक 'सज्जन' को पकड़ने की योजना तैयार की थी लेकिन आखिरी दिन राजनीतिक आकाओं ने इसे विफल कर दिया. बॉस ने आखिरी मौके पर फोन करके कहा कि हम पाकिस्तान नहीं हैं. हम इंडिया हैं इसलिए हम ऐसा कोई ऑपरेशन नहीं करेंगे.'

Advertisement

सिंह ने कहा कि लक्ष्य मिलने पर सेना उसे बेहतर ढंग से अंजाम दे सकती है, जैसे अमेरिकी नेवी सील्स ने ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अभियान चलाया था. एक देश के तौर पर हमने अपनी सीमाओं पर सहिष्णुता के चलते काफी लचीलापन दे दिया है.

सिंह ने कहा ऐसी बहुत सी वजह हैं, जिसे लोग समझ नहीं पाते हैं कि ऐसा क्यों है. इस्राइल जैसे देश ही नतीजों की परवाह नहीं करते हुए कुछ चीजें कर सकते हैं. भारत उस स्थिति में नहीं है. हमें कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, खासकर अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का.

वीके सिंह और नीरज कुमार ने ये बातें शुक्रवार को एस हुसैन जैदी की नई किताब मुंबई एवेंजर्स के विमोचन कार्यक्रम के दौरान कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement