Advertisement

बेटा बन गया अपराधी तो मां ने सिखाया सबक, भिजवाया जेल

Son arrested on mothers complaint गीता अपने बेटे की चोरी की आदत और बुरी संगति से बहुत परेशान रहती थी. आए दिन उसे शमिंदगी का सामना करना पड़ता था. बेटे को सही रास्ते पर लाने के लिए खुद उस मां ने उसे सलाखों के पीछे भिजवा दिया.

पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है (सांकेतिक चित्र) पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है (सांकेतिक चित्र)
परवेज़ सागर
  • भिलाई,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने बेटे की हरकतों से तंग आकर उसे खुद पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, वो मां अपने बेटे की चोरी की आदत और बुरी संगति से बहुत परेशान रहती थी. आए दिन उसे शमिंदगी का सामना करना पड़ता था. बेटे को सही रास्ते पर लाने के लिए खुद उस मां ने उसे सलाखों के पीछे भिजवा दिया.

Advertisement

मामला भिलाई के गुरु घासीदास नगर का है. जहां गीता दुबे नामक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ रहती है. वह मेहनत-मजदूरी करके अपना घर चलाती है. कुछ समय पहले ही उसने अपनी बेटी की शादी कर दी थी. अब वो और उसका 19 वर्षीय बेटा साथ रहते हैं.

बीमारी के कारण करीब पांच साल पहले गीता के पति की मौत हो गई थी. तभी से परिवार का बोझ उसके कंधों पर आ गया. वो सुबह काम पर निकल जाती है और देर शाम को लौटती है. इसी दौरान उसका बेटा सूरज अपराधी किस्म के कुछ लोगों के संपर्क में आ गया. जहां वो चोरी करना सीखा गया और नशा भी करने लगा.

गीता ने बेटे को कई बार प्यार से समझाया. नहीं माना तो उसकी पिटाई भी की. लेकिन वो नहीं माना. उसे नशे की लत लग गई. लाख कोशिशों के बाद भी जब सूरज सीधे रास्ते पर नहीं आया तो उसकी मां ने उसे जेल भिजवाने में ही भलाई समझी.

Advertisement

इसी कोशिश में वह पुलिस थाने जा पहुंची. पहले पुलिस ने उसे घरेलू मामले का हवाला देकर बहला दिया. लेकिन इसके बाद भी गीता नहीं मानी. उसने आला अधिकारियों को अपने बेटे की हरकतों से अवगत कराया. तब जाकर थाना पुलिस हरकत में आई और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement