Advertisement

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली, हथियार-विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई. इस दौरान पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है.

मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है
परवेज़ सागर/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

छत्तीसगढ़ में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई. इस दौरान पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. नक्सलियों पास से हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं.

पुलिस के मुताबिक तिमेनार की पहाड़ियों के पीछे गुरुवार की तड़के मुठभेड़ शुरू हुई. दंतेवाड़ा में DRG, STF और CRPF की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जवान नक्सलियों को घेरने में कामयाब रहे. मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई. दंतेवाड़ा के एएसपी (नक्सल) जी.एन. बघेल ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में नक्सली से मुठभेड़ भी हुई.

Advertisement

इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के पास से 2 इंसास राइफल, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 बोर की बंदूक, भरमार बंदूक़, गोला बारूद और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली लाखों के इनामी बताए जा रहे हैं.

एडिशनल एसपी बघेल ने बताया कि सुबह के वक्त जवान तिमेनार के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले थे. उसी दौरान नक्सिलयों ने जवानों को देख फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने भी फायर खोल दिए. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को ढेर करने का दावा किया गया है.

जिनमें 3 महिला और 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस एनकाउंटर को पुलिस, DRG और STF ने यह कार्रवाई मिलकर अंजाम दी. अब सुरक्षाबल मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement