Advertisement

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने 10 से ज्यादा वाहनों में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने दस से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी. जलाए गए सभी वाहन एक खदान में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

नक्सलियों ने चालक परिचालक को उतार कर वाहनों में आग लगा दी नक्सलियों ने चालक परिचालक को उतार कर वाहनों में आग लगा दी
परवेज़ सागर
  • कांकेर,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने दस से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी. जलाए गए सभी वाहन एक खदान में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जिले के सिकसोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चारगांव लौह अयस्क खदान है. जहां पर खनन कार्य हो रहा है. वहां पर काम के लिए 10 से ज्यादा वाहन लगे हुए हैं. गुरुवार को नक्सलियों ने इन वाहनों को रास्ते में रोक कर आग लगा दी.

पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने चारगांव लौह अयस्क की खदान में लगे जायवाल निको कंपनी के वाहनों को रोका और चालक और परिचालकों को नीचे उतार दिया. उसके बाद उन्होंने वाहनों में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली लौह अयस्क खदानों का विरोध कर रहे हैं. इस वर्ष एक अप्रैल को चारगांव लौह अयस्क की खदान से नक्सलियों ने निको जायसवाल कंपनी के महाप्रबंधक समेत चार अधिकारियों का अपहरण कर लिया था. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.

इससे पहले भी इस महीने की 25 तारीख को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में 37 वाहनों में आग लगा दी थी.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement