Advertisement

छत्तीसगढ़ः चिटफंड घोटाले का आरोपी सतनाम सिंह रंधावा गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला सतनाम सिंह रंधावा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पिछले एक साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी जीएन गोल्ड एंड डेयरीज प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर भी है. उसकी गिरफ्तारी एमपी से की गई.

पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया
परवेज़ सागर/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

छत्तीसगढ़ में रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला सतनाम सिंह रंधावा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पिछले एक साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी जीएन गोल्ड एंड डेयरीज प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर भी है. उसकी गिरफ्तारी एमपी से की गई.

छत्तसीगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी सतनाम सिंह रंधावा पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था. इस बीच उसके एमपी में छिपे होने की खबर पुलिस को मिली. इसके तहत मौदहापारा थाने के पुलिसकर्मियों ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में जाकर आरोपी सतनाम को धरदबोचा.

Advertisement

अब रायपुर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर ले कर जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नई दिल्ली के विकासपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस पिछले कई महीनों से उसे तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज है.

आरोपी ने बीते एक दशक में करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में निवेश कराए. शुरुवाती दौर में उसने चंद लोगों को लाभांश भी दिया. लेकिन उसके बाद अचानक साल 2015 में वह फरार हो गया था.

बताते चलें कि आरोपी सतनाम सिंह रंधावा ने साल 2003-04 में रायपुर के एमजी रोड पर स्थित ऋषभ कॉम्प्लेक्स में जीएन गोल्ड एंड डेयरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस खोला था. कंपनी में निवेश करने पर वह पांच साल में रकम दोगुना करने का वादा करता था.

Advertisement

इसी के चलते साल 2014 तक राज्य के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का निवेश उसकी कंपनी में किया. शुरुवाती दौर में जिन लोगों ने निवेश किया, उनको ब्याज के साथ दोगुनी रकम वापस भी मिली.

कंपनी पर विश्वास होने के बाद लोगों ने जमकर निवेश किया. जैसे ही निवेश में भारी भरकम रकम जमा हो गई. आरोपी के मन में लालच आ गया. 2015 में अचानक सतनाम सिंह रंधावा कंपनी बंद करके फरार हो गया. बाद में लोगों को पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई. फिर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement