Advertisement

CGBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे देखें

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा, 12वीं बोर्ड परीक्षा और वॉकेशनल कोर्स परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा, 12वीं बोर्ड परीक्षा और वॉकेशनल कोर्स परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार काफी लंबे समय से परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं.

- 10वीं कक्षा में 68.4 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, जबकि 66 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की है.

Advertisement

- वहीं 12वीं बोर्ड में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं और 79.40 छात्राएं सफल हुई हैं.

- 10वीं कक्षा में यज्ञेश चौहान ने 98.33 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

- 12वीं कक्षा में शिवकुमार पांडेय ने 98.04 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया है.

- दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है.

पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट सुबह 10 बजे तक जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय के करीब ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बता दें कि बोर्ड ने 5 से 28 मार्च के बीच 10वीं बोर्ड परीक्षा और 7 से 2 अप्रैल के बीच 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था. साल 2017 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 442060 उम्मीदवार और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 279906 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था.

Advertisement

चाहिए मोटी सैलरी तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस बार परीक्षा के रिजल्ट देरी से घोषित हुए हैं. दरअसल पिछले साल बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल और 12वीं कक्षा के नतीजे 26 अप्रैल को जारी कर दिए थे. 2017 में 10वीं में 61.04 फीसदी और 12वीं में 76.36 फीसदी बच्चे पास हुए थे. अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें....

नौकरी दिलाने में मदद करेंगे ये कोर्स, सीए-डॉक्टर से हैं अलग

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.

- होम पेज ओपन होने पर अपनी कक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement