Advertisement

बिहार पुलिस के हलफनामे में आरोप- सुशांत को दवाओं की ओवरडोज देती थी रिया

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नई बात सामने आई है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उन्हें अपने घर ले गई थीं और उन्हें दवाईयों का ओवरडोज दे रही थीं. इस बात का आरोप रिया पर सुशांत के परिवार ने लगाया है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नई बात सामने आई है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उन्हें अपने घर ले गई थीं और उन्हें दवाईयों का ओवरडोज दे रही थीं. बिहार पुलिस के हलफनामे में सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर ये आरोप लगाया है. बिहार सरकार से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाख‍िल कि‍या है, जिसमें रिया और उनके परिवार पर आरोप लगाया गया है कि ये सभी सुशांत के जीवन में पैसों के लालच से आए थे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में दाखिला किया गया हलफनामा

जी हां, रिया पर आरोप लगाते हुए बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों के सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आने को उनके पैसे को "हड़पने" का एकमात्र मकसद बताया. बिहार पुलिस ने ये भी कहा कि बाद में रिया और उनके परिवार ने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर दी थी.

डायरेक्टर कुशल जावेरी का खुलासा #MeToo के आरोप लगने पर 4 दिन नहीं सोये थे सुशांत

बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने सुप्रीम कोर्ट को दिए इस हलफनामा बताया है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत को अपने घर ले गई थीं और वहीं उन्होंने एक्टर को दवाईयों के ओवरडोज देने शुरू कर दिए थे. ये आरोप असल में सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया पर लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि रिया, सुशांत से झगड़ा कर उनका सारा सामान ले गई थीं.

Advertisement

रिया ने सुशांत पर बनाया दबाव? 5 दिन में क्यों किया 25 बार कॉल

साथ ही बिहार पुलिस ने ये भी बताया है कि मुंबई पुलिस से किसी प्रकार की मदद ना मिलने के बावजूद उन्हें इस केस में कई चीजें मिली हैं, जिनपर जांच की जा सकती है. बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को ये सलाह भी दी कि क्योंकि इस केस से जुड़ी कई बातें भारत की अलग-अलग जगहों पर फैली हुई है, तो सुशांत की मौत का केस CBI को दे दिया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement