Advertisement

चमन बहार रिव्यू: प्यार के नाम पर छिछोरी हरकतों का बोलबाला, बेदम है कहानी

पंचायत करने के बाद जितेंद्र कुमार ने खुद को बतौर एक्टर स्थापित कर लिया है. अब उनकी नई फिल्म चमन बहार रिलीज हो गई है. फिल्म में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं वो. जानते हैं कैसी बनी है फिल्म

चमन बहार पोस्टर चमन बहार पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
फिल्म:Chaman Bahar
1.5/5
  • कलाकार :
  • निर्देशक :Apurva Dhar Badgaiyann

पंचायत वेब सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग कर सभी का दिल जीतने वाले जितेंद्र कुमार अब चमन बहार लेकर आए हैं. ये कोई सीरीज तो नहीं है, लेकिन दो घंटे लंबी एक फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. अब हम आपको फिल्म की कहानी भी बताएंगे, कलाकारों की एक्टिंग के बारे में भी बात करेंगे, लेकिन पहले मन में कुछ सवाल उठते हैं- क्या बॉलीवुड हमेशा एक नेता को नेगेटिव लाइट में दिखाएगा? मतलब कोई नेता है तो क्या वो सिर्फ गुंडागर्दी करेगा. क्या हमेशा गांव के लड़कों को ही फिल्म में बतौर लफंडर दिखाया जाएगा? सवाल तो और भी हैं लेकिन अभी जरा समझ लेते हैं कि कैसी बनी है अपूर्व धर की फिल्म चमन बहार.

Advertisement

कहानी

कहानी की शुरूआत में ही हमें पता चल जाता है कि बिल्लू (जितेंद्र कुमार) अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है. उसके पिता वन विभाग में चौकीदार रहे हैं, लेकिन ये जनाब कुछ अलग करना चाहते हैं. ये गांव में अपने आप को फेमस होते हुए देखना चाहते हैं. इसलिए वो लेते हैं अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला. वो पिता के पास जाकर सीधे बोल देते हैं- हम गांव में पान की दुकान खोलेंगे. अब पिता ने तो जाहिर सी बात है मना किया, लेकिन बिल्लू ने तो मन में ठान ली थी. वो अपनी पान की दुकान लगा ही लेता है. अब जहां वो अपनी पान की दुकान लगाता है वहां एक चीटी तक नहीं आती. इंसानों का तो दूर-दूर तक वास्ता नहीं दिखता. लेकिन फिर किस्मत पल्टी मारती है और उस इलाके में एक परिवार रहने आ जाता है.

Advertisement

परिवार में है रिंकू नाम की लड़की जो 'स्कूल' जाती है. उस से प्यार कर बैठे हैं बिल्लू और गांव के बाकी लड़के, जिन्होंने आज से पहले कभी किसी मॉर्डन लड़की को शायद नहीं देखा है. अब क्योंकि बिल्लू की दुकान के सामने रिंकू का घर है तो सभी आवारा लफंडर भी वहीं डेरा जमा लेते हैं. कभी कैरम खेल टाइम पास करते हैं तो कभी पान खा. वैसे बता दें कि गांव के 'शरीफ' लोग उस लड़की का पीछा भी करते हैं. लेकिन सच्चा प्यार तो सिर्फ बिल्लू करता है. तो बस यही कहानी है. फिल्म देख आपको पता चल ही जाना है कि क्या रिंकू, बिल्लू से प्यार करती है या नहीं? क्या बिल्लू फेमस बन पाता है या नहीं.

स्टॉकिंग को प्रमोट करेंगे?

अब चमन बहार को लेकर तो कई शिकायतें हैं. कहानी पर तो बाद में बात करते हैं, लेकिन यहां तो यही समझ नहीं आ रहा कि क्या फिल्म स्टॉकिंग को सपोर्ट करती है. मतलब लड़की को स्टॉक करो, उसे घूरो तो तुम हीरो बन जाओगे? अब ऐसा हम नहीं बल्कि ये फिल्म दिखाने की कोशिश करती है, वो भी एक बार नहीं, कई बार. लड़की को छोटे कपड़े में दिखा दिया तो मतलब हर कोई अब गलत नजर से देखेगा? पूरी फिल्म में बस यही देखने को मिलता है. कहानी के नाम पर आप दो घंटे तक कुछ छिछोरे लड़कों की स्टॉकिंग देखते हैं. आप देखते हैं कि कैसे एक दुकानदार से लेकर नेता तक, हर कोई एक लड़की के पीछे पड़ा है.

Advertisement

हैरानी तो इस बात की भी है कि इस फिल्म में कोई क्लाइमेक्स ही नहीं है. जी हां, फिल्म एक दम सपाट है. एक गति से चलती है और बस चलती रहती है और खत्म हो जाती है. ना कोई नाटकीय मोड़, ना कोई सस्पेंस, संदेश तो आप छोड़ ही दीजिए.

एक्टिंग

एक कलाकार का काम सिर्फ एक्टिंग करना ही नहीं होता है बल्कि उस किरदार को जीना होता है. अब चमन बहार का कॉन्सेप्ट जरूर कमजोर है, लेकिन कलाकारों ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. जो उन्हें करने को कहा, उन्होंने वहीं कर दिया है. जितेंद्र कुमार का बिल्लू वाला रोल थोड़ा अजीब तो है, लेकिन एक्टर की मेहनत की तारीफ होनी चाहिए. एक भाषा को पकड़कर लगातार बोलना आसान नहीं है. उनका काम बढ़िया कहा जाएगा. वही फिल्म में नेता के रूप में आलम खान का काम ठीक-ठाक रहा है. कई सीन्स में ऐसा लगता है कि वो अपनी उम्र से बड़ा रोल निभा रहे हैं. बाकी सहकलाकारों में सभी की एक्टिंग औसत कही जाएगी.

सबसे बड़ी चूक

वैसे जिस रिंकू के पीछे ये पूरी कहानी गढ़ी गई है, उस किरदार को निभाया है रितिका बदियानी ने. अब उनकी एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. हां एक्सप्रेशन कमाल के थे. उनको बस फिल्म में एक ग्लैमर डॉल की तरह रखा गया था, जिन्हें सिर्फ बाहर निकल कभी कभार घूमना था. यहीं चमन बहार की सबसे बड़ी कमजोरी है. पूरी फिल्म में रितिका का एक भी डायलॉग नहीं है. लोगों को उनके साइड की स्टोरी पता ही नहीं चलती.

Advertisement

बता दें कि चमन बहार के जरिए अपूर्व धर ने डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया है. अब उन्होंने अपनी पारी जिस तरह फिल्म से शुरू की है वो देख दुख होता है. ना फिल्म की थीम समझ आती है और ना ही इसके पीछे का लॉजिक. एक बार के लिए समझा जा सकता है कि एकतरफा प्यार की कहानी दिखाई जा रही है. लेकिन उसको दिखाने का भी तरीका होता है. स्टॉकिंग तो शायद किसी किताब में एकतरफा प्यार को नहीं कहा जाता. अफसोस इस बात का भी रहा है कि अपूर्व ने फिल्म में कई किरदार सजा कर रखे हैं, लेकिन कहानी को आगे सिर्फ जितेंद्र बढ़ा रहे हैं.

आर्या रिव्यू: सुष्मिता का कमाल-डायरेक्टर का मायाजाल और धर्म संकट!

Illegal रिव्यू: ना कोई इंटेंस कोर्ट ड्रामा, ना कोई सस्पेंस, बेदम रही पीयूष मिश्रा की सीरीज

अंत में बस इतना ही कि लॉकडाउन में लगता है नेटफ्लिक्स के बुरे दिन चालू हो गए हैं. चमन बहार से सभी को उम्मीद बहुत थी, लेकिन इस फिल्म ने तो सभी को उम्मीद से ज्यादा निराश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement