Advertisement

पाकिस्तान से 'फाइनल की जंग' से पहले टीम इंडिया को झटका, अश्विन हुए चोटिल

उम्मीद जताई जा रही है कि अश्विन मैच के फाइनल इलेवन में जरूर होंगे.

अश्विन नी-कैप लगाए बैठे अश्विन नी-कैप लगाए बैठे
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए हैं. प्रैक्टिस के दौरान भारत के इस स्टार ऑफ स्पिनर को घुटने में चोट लगी है. भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर अश्विन को कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे थे, तभी एक कैच लपकते समय अश्विन गिर गए. जिससे उनके दाएं घुटने में चोट लगी. वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे.

Advertisement

चोट लगने के कारण अश्विन को अपना फील्डिंग प्रैक्टिस सेशन भी छोटा करना पड़ा. आधा घंटा आराम करने के बाद अश्विन ने नी-कैप बांधकर नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अश्विन रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध 'सुपरफाइनल' खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अश्विन मैच के फाइनल इलेवन में जरूर होंगे.

अश्विन को मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) में मौका नहीं मिला था. उन्हें द. अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम में जगह दी गई. इस मैच में अश्विन को एक विकेट मिला. हालांकि बाग्लादेश से सेमीफाइनल मुकाबले में वह विकेट नहीं ले पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement