Advertisement

Chanakya Niti In Hindi: इस तरह अपने दुश्मन को आसानी से कर सकते हैं परास्त

Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य ने शत्रुओं को पराजित करने को लेकर कई नीतियों का वर्णन किया है. आइए जानते हैं उन नीतियों के बारे में जिसे अपनाकर आप कभी अपने शत्रुओं से पराजित नहीं होंगे...

Chanakya Niti In Hindi Chanakya Niti In Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

शत्रुओं का अपनी बुद्धिमत्ता से नाश करने वाले आचार्य चाणक्य की नीतियां मनुष्य के जीवन में बेहद मददगार साबित होती हैं. चाणक्य तक्षशिला विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर भी रहे थे. कौटिल्य और विष्णु गुप्त के नाम से मशहूर चाणक्य ने शत्रुओं को मात देने को लेकर कई नीतियों का वर्णन किया है. आइए जानते हैं उन नीतियों के बारे में जिसे अपनाकर आप कभी अपने शत्रुओं से पराजित नहीं होंगे...

Advertisement

> शत्रु आपकी विफलता के लिए बार बार उकसाता है, लेकिन आपको उसके उकसावे में नहीं आना चाहिए. विपरीत परस्थितियों में आपको शत्रु के सामने अंदर से शांत रहना चाहिए. ऐसे में वो आपकी कमजोरी को पकड़ नहीं पाएगा. इससे आपको उसे पराजित करने में मदद मिलेगी.

> शत्रु कब कमजोर से बलवान हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, इसलिए शत्रु को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए. चाणक्य के मुताबिक आपको शत्रु के प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप उसके हमले से पहले उसका जवाब दे सकें.

> शत्रु पर विजय पाने के लिए उसके बारे में ज्यादा से ज्याद जानकारी का होना आवश्यक है. ऐसे में आपको उसके करीब तक जाना चाहिए. उसके साथ मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए इससे उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को मौका मिलता है. इससे आपको अपने दुश्मन को पराजित करने में आसानी होगी.

Advertisement

Chanakya Niti: प्रेम और विवाह के रिश्ते में कभी असफल नहीं होते ये 4 तरह के व्यक्ति

> चाणक्य के मुताबिक अपने शत्रु घायल अवस्था में नहीं छोड़ना चाहिए. क्योंकि घायल शत्रु और ज्यादा खतरनाक होता है. साथ ही ठीक होने के बाद वो और ज्यादा आक्रमक रूप से हमला करता है. ऐसे में शत्रु को ऐसे पराजित करें कि फिर दोबारा वो आपकी तरफ बढ़ने की हिम्मत न कर सके.

Chanakya Niti: इन बातों का रखें ध्यान, भविष्य में नहीं होगी कभी पैसे की दिक्कत!

> शत्रु आपको आसानी से परास्त करने के लिए आपके करीब आने की कोशिश करता है. ऐसे में उस पर बिलकुल भी भरोसा न करें. क्योंकि वो आपका शत्रु है तो कभी भी अपने आचरण में बदलाव नहीं करेगा और मौका देखते ही हमला कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement