Advertisement

कपिल-सुनील लड़ाई के बाद इस कॉमेडियन ने छोड़ा था कपिल का शो, अब करेंगे वापसी

कॉमेडिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था. लेकिन अब खबरों की माने तो इनमें से कोई एक कपिल के शो में वापस आने वाला है.

द कपिल शर्मा शो द कपिल शर्मा शो
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

कॉमेडिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था. इन सबके जाने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट भी आ गई थी.

लेकिन अब खबरों की माने तो इनमें से कोई एक कपिल के शो में वापस आने वाला है. शो से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- चंदन प्रभाकर और कपिल के बीत की दूरियां मिट गई हैं और वो शो में वापस आने वाले हैं. हमें पता है कि कृष्णा अभिषेक और अली असगर नया शो लेकर आने वाले हैं. आशा करते हैं कि दोनों शो अच्छा करे.

Advertisement

कपिल को छोड़ सुनील ग्रोवर ने मिलाया कृष्णा से हाथ, इस शो में साथ आएंगे नजर

इसके बाद चंदन ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया को कंपर्म किया और कहा, मैं शो में वापसी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. हां, मेरे और कपिल के बीच कुछ प्रॉब्लम्स थी. लेकिन हम समझदार हैं और हमने अपने बीच की समस्यायें सुलझा ली हैं.

कपिल ने अपने शो में क्यों कहा कि अब वो फ्लाइट में नहीं बोलते?

गौरतलब है कि अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कृष्णा अभिषेक के शो 'द ड्रामा कंपनी' को ज्वाइन कर लिया है. इस शो में सुनील ग्रोवर भी गेस्ट अपियरेंस देते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement