Advertisement

दिल्ली के चांदनी चौक में नहीं चलेंगी गाड़ियां, कभी यहां चलती थी ट्राम

चांदनी चौक वही इलाका है जहां करीब 50 साल पहले ट्राम चला करती थी. ट्राम ब्रिटिश राज में दिल्ली में पहली बार 1908 में चली थी. धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ता गया और 1960 के दशक में यहां घनी होती आबादी के चलते लाल किले और फतेहपुरी मस्जिद के बीच ट्राम का चलना बंद हो गया.

चांदनी चौक की तस्वीर रॉयटर्स से चांदनी चौक की तस्वीर रॉयटर्स से
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में एक चांदनी चौक में अब गाड़ियां नहीं चलेंगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जाम से जूझते इस विरासत नगर को बचाया जा सके. लोगों को ट्रैफिक जाम और चिल्ल-पों से निजात मिले, इसके लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गाड़ियां चलाने की इजाजत नहीं मिलेगी. इस दौरान यहां केवल पैदल मुसाफिर, रिक्शा और ई-रिक्शा चलाने को ही अनुमति होगी.

Advertisement

चांदनी चौक के मेन रूट पर केवल दमकल और आपातकालीन गाड़ियों को ही चलने की इजाजत दी जाएगी.

सुनने में थोड़ी हैरानी हो लेकिन चांदनी चौक वही इलाका है जहां करीब 50 साल पहले ट्राम चला करती थी. ट्राम ब्रिटिश राज में दिल्ली में पहली बार 1908 में चली थी. धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ता गया और 1960 के दशक में यहां घनी होती आबादी के चलते लाल किले और फतेहपुरी मस्जिद के बीच ट्राम का चलना बंद हो गया.

हालांकि बीच में ऐसी खबरें भी आईं कि दिल्ली सरकार चांदनी चौक को नो-व्हीकल जोन बनाने की दिशा में यहां गाड़ियों का आवागमन बंद कर फिर से सार्वजनिक परिवहन के रूप में ट्राम सेवा शुरू करने वाली है. इस प्रयास पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. पुरानी दिल्ली में ट्राम की योजना को ठंडे बस्ते में डालकर अब ई-बसें चलाने की तैयारी है.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2015 के अगस्त में दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि पुरानी दिल्ली के प्रमुख नगर लाल किला, जामा मस्जिद, दिगंबर जैन मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे इलाकों में सुचारू ट्रैफिक के लिए ट्राम सेवा शुरू की जाएगी लेकिन यह योजना रोक दी गई है. फिलहाल चांदनी चौक को नो-व्हीकल जोन बनाने की तैयारी जोर-शोर से चालू है.   

दरअसल शहर में ट्रैफिक और इससे जुड़ी इंजीनियरिंग मामले देखने वाली संस्था एकीकृत यातायात और परिवहन बुनियादी केंद्र (UTTIPEC) की हालिया बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार की सहमति के लिए भेजा गया है, हालांकि यह प्रस्ताव कब से अमल में लाया जाएगा इसके बारे में कोई तारीख तय नहीं की गई है.

अगर दिल्ली सरकार इसपर सहमत हो जाती है तो दिल्लीवालों को ही नहीं राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को भी इससे राहत मिलेगी क्योंकि चांदनी चौक में देशभर से लोग खरीदारी करने आते हैं और यहां हमेशा भीड़-भाड़ बनी रहती है.

क्या चांदनी चौक में गाड़ियां बंद हो जानी चाहिए? इस बारे में यहां के लोगों की अलग राय है. स्थानीय लोग कहते हैं कि चांदनी चौक की सबसे बड़ी समस्या अवैध पार्किंग है, इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. लोगों की यह भी मांग है कि निगम साफ-सफाई और सार्वजनिक शौचालय जैसी सुविधा को और बेहतर बनाए.

Advertisement

कुछ लोगों का यह भी मानना है कि चांदनी चौक में कमर्शियल गाड़ियों का प्रवेश एक तय सीमा तक ही हो. बाजार में रिक्शों की तादाद काफी ज्यादा है, जिसे नियंत्रित करने की मांग उठ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement