Advertisement

भीम आर्मी की जिद के आगे झुका प्रशासन, चंद्रशेखर ने लॉन्च की नई पार्टी

चंद्रशेखर नोएडा में जनसभा कर अपने दल का ऐलान करने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी. पहले कार्यक्रम रोका गया, लेकिन भीम आर्मी समर्थकों की भीड़ और जिद के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा. चंद्रशेखर ने उसी स्थल पर हुए कार्यक्रम में अपनी पार्टी का ऐलान किया.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (फाइल फोटोः PTI) भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (फाइल फोटोः PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

  • चंद्रशेखर को नोएडा में करना था राजनीतिक दल का ऐलान
  • कोरोना के कारण प्रशासन ने नहीं दी जनसभा की अनुमति

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कांशीराम की जयंती पर रविवार को अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. चंद्रशेखर की पार्टी का नाम 'आजाद समाज पार्टी' (एएसपी) होगा. इस अवसर पर चंद्रशेखर ने साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव पूरे दम-खम से लड़ने की घोषणा की और कहा कि हम अकेले दम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

Advertisement

कार्यक्रम में पार्टी का झंडा भी जारी किया गया. पिछले कुछ साल से भीम आर्मी को लेकर सक्रिय रहे दलित नेता चंद्रशेखर के राजनीतिक दल बनाने से मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के वोट बैंक में सेंध लग सकती है. चंद्रशेखर ने बीएसपी के सामने अब एएसपी खड़ी कर दी है.

नाटकीय घटनाक्रम के बाद हुआ कार्यक्रम

इससे पहले नाटकीय घटनाक्रम के बाद कार्यक्रम हुआ. हुआ यह कि नोएडा में जनसभा कर अपने दल का ऐलान करने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी. पार्टी ऐलान करने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को प्रशासन ने यह कहकर रोक दिया कि लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है. नई पार्टी के ऐलान का कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर-70 के अशोका व्हाइट फार्म पर होना था.

पार्टी का झंडा जारी (फोटोः ANI)

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग के बीच छलका ईरान का दर्द, अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ मांगी भारत की मदद

कार्यक्रम स्थल पर ताला लगा रहा और प्रशासन ने नोटिस लगा दिया था. जिस हॉल में भीम आर्मी चीफ कार्यक्रम में पार्टी का ऐलान करने वाले थे उसे जिला प्रशासन ने ये कहकर खोलने से मना कर दिया कि कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक है. तय समय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी. कार्यकर्ताओं की भीड़ और कार्यक्रम करने की जिद के आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा. चंद्रशेखर ने वहीं कार्यक्रम कर पार्टी का ऐलान किया.

कल तक बना रहा संशय

मालूम हो कि 14 मार्च तक लगातार चंद्रशेखर द्वारा पार्टी की घोषणा के कार्यक्रम को लेकर संशय बना रहा. कार्यक्रम कहां होगा, इसको लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आती रहीं. शाम को इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की गई थी, लेकिन कार्यक्रम के दिन इसमें व्यावधान की खबर आ गई. कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ, लेकिन चंद्रशेखर की पार्टी की घोषणा हो गई.

ये भी पढ़ें- गुजरात में भी कांग्रेस को झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले 4 विधायकों के इस्तीफे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement