Advertisement

वो जिसने सुनाई सिंड्रेला की कहानी

लिटल रेड राइडिंग हुड और सिंड्रेला के रचयिता चार्ल्स पेरो साल 1703 में 16 मई के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे...

Charles Perrault Charles Perrault
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

आज के दौर की युवा पीढ़ी 'फेयरीटेल' यानी कि परीकथाएं पढ़ कर बड़ी हुई है. इन परीकथाओं को नए आयाम देने वाला महान लेखक चार्ल्स पेरो जिसने सिंड्रेला नामक कैरेक्टर का निर्माण किया था, साल 1703 में 16 मई के दिन दुनिया को अलविदा कह गया था.

1. पेरो को लिटल रेड राइडिंग हुड, सिंड्रेला, पस इन बूट्स, द स्लीपिंग ब्यूटी , मदरगूज और ब्लूबियर्ड जैसी लोकप्रिय और कालजयी कहानियों के लिए जाना जाता है. वे एक महान फ्रांसीसी साहित्यकार माने जाते हैं.

Advertisement

2. उसकी कहानियों ने ब्रदर्स ग्रिम को प्रेरित किया. उन्होंने 100 साल बाद जर्मन साहित्य में ऐसे ही प्रयोग किए.

3. 67 साल का होने के बाद वो पूरी तरह बच्चों के लेखन में लग गए.

4. उनकी कहानियों का अंत आमतौर पर सुखद नहीं हुआ करता था, लेकिन हालिया दौर में उन्हें हैप्पी एंडिंग के साथ परोसा जाने लगा है.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement