Advertisement

सीरियाः जिस बच्चे पर दुनिया रोई, फ्रांस की मैगजीन ने उसी को बताया रेपिस्ट

शार्ली एब्दो ने एलन का एक कार्टून छापा है जिसमें एलन को एक बलात्कारी के तौर पर पेश किया गया है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर शार्ली एब्दो के इस कार्टून की कड़ी आलोचना हो रही है.

एलन की यह तस्वीर बीते साल रिफ्यूजी संकट का चेहरा बनी थी एलन की यह तस्वीर बीते साल रिफ्यूजी संकट का चेहरा बनी थी
प्रियंका झा
  • अरबिल,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

पिछले साल समुद्र में नौका डूबने से हुई 3 वर्षीय एलन कुर्दी की मौत के बाद शव की तस्वीर रिफ्यूजी संकट का चेहरा बन गई थी. एलन की तस्वीर ने दुनिया को सदमें में डाल दिया था. मगर अब फ्रांस की पत्रिका शार्ली एब्दो ने एक कार्टून के जरिए एलन कुर्दी को भावी बलात्कारी के तौर पर पेश किया है.

क्यों हो रहा है कार्टून का विरोध
शार्ली एब्दो ने एलन का एक कार्टून छापा है जिसमें एलन को एक ऐसे व्यक्ति को तौर पर दिखाया गया है जो एक महिला का पीछा करता है और कहता है कि अगर छोटा एलन बड़ा हो जाए तो वह क्या बनेगा? सोशल नेटवर्किंग साइट पर शार्ली एब्दो के इस कार्टून की कड़ी आलोचना हो रही है. वहीं पत्रिका ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है.

Advertisement

कार्टून अमानवीय और अनैतिक
एलन के पिता अब्दुल्ला कुर्दी ने कहा की जब उन्होंने यह तस्वीर देखी तो वे रो पड़े. उनका परिवार अब भी सदमे में है. एक लिखित बयान में उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो में प्रकाशित यह कार्टून ‘अमानवीय और अनैतिक’ है. उन्होंने कहा कि यह उतना ही बुरा है जितना कि किसी ‘युद्ध अपराधी और आतंकवादी’ की गतिविधि.

बता दें कि अब्दुल्ला के तीन वर्षीय बेटे एलन का शव यूनान से बहकर तुर्की के तट पर आया था. औंधे मुंह पड़े मासूम एलन के शव की उदास तस्वीर ने शरणार्थियों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित किया जो जोखिम उठाकर यूरोप की यात्रा करते हैं. घटना में एलन के चार वर्षीय भाई और उसकी मां की भी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement