Advertisement

सीरियल के भाई-बहन की हुई थी सगाई, शादी के पहले हुए अलग

सीरियल 'मेरे अंगने में' में कजिन्स बने चारू असोपा और नीरज मालवीय ने अपनी सगाई तोड़ ली है. दोनों की सगाई 17 फरवरी 2016 को हुई थी.

चारू असोपा, नीरज मालवीय चारू असोपा, नीरज मालवीय
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

सीरियल 'मेरे अंगने में' में कजिन्स बने चारू असोपा और नीरज मालवीय ने अपनी सगाई तोड़ ली है. दोनों की सगाई 17 फरवरी 2016 को हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी अगले साल की शुरुआत में होने वाली थी.

अलगाव की खबरों को कंफर्म करते हुए नीरज ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया- हां, कभी-कभी दो लोग अच्छे दोस्स से ज्यादा नहीं हो सकते. मेरे केस में अफवाहों की वजह से ज्यादा मुश्किलें पैदा हुई. हमारे बीच पैसों को लेकर कोई विवाद नहीं था. जिस रेट से तलाक के केस बढ़ रहे हैं, अच्छा है कि हम कमजोर आधार पर रिश्ता ना खड़ा करें.

Advertisement

15 साल पुरानी शादी टूटी, अलग होगा टीवी का ये फेमस कपल

चारू मे भी एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया- मैंने और नीरज ने निजी कारणों की वजह से अपनी सगाई तोड़ दी है. जैसा कि नीरज ने बताया पैसों की वजह से रिश्ता नहीं टूटा है. हम अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और सब कुछ ठीक रहा तो हम उसी तारीख को शादी करेंगे जो तय हुआ है. वेन्यू और सारे अरेंजमेंट्स अभी भी बुक हैं. अफवाहें आग में घी डालने का काम कर रही हैं, जो हम बुझाना चाहते हैं.

डिप्रेशन के बाद कपिल शर्मा की वापसी, FIRANGI का ट्रेलर OUT

दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स से दोनों के साथ की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. दोनों ने नीरज के होमटाउन भोपाल में पिछले साल सगाई की थी. सगाई में बस दोनों के घरवाले उपस्थित थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement