Advertisement

छठ पूजा: सिंगापुर से ज्‍यादा महंगी है बिहार की फ्लाइट!

इस हफ्ते छठ पूजा है. बिहार के इस महापर्व में हर कोई घर जाना चाहता है. फिर चाहे ट्रेन से टिकट मिले या फ्लाइट से. नतीजतन इस समय दिल्‍ली से पटना जाने का हवाई टिकट, सिंगापुर जाने से भी महंगा हो गया है...

छठ पूजा छठ पूजा
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

दिल्‍ली से सिंगापुर आने-जाने की टिकट, इस समय दिल्‍ली से पटना आने-जाने की हवाई टिकट से सस्‍ती है. छठ पूजा के चलते इस समय बिहार जाना खासा महंगा हो गया है.

दिल्‍ली-सिंगापुर के लिए 4 नवंबर को जाना और 7 नवंबर की वापसी के लिए एयर इंडिया टिकट को अगर आप मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के माध्‍यम से बुक कराते हैं तो खर्च 37,295 के पास आएगा. इसी तरह दिल्‍ली से पटना जाने और वापसी की टिकट कराने पर खच्र 38,736 रुपए आ रहा है. यानी एक तरफ का किराया करीबन 19,369 रुपए है.

Advertisement

पटना: छठ के लिए प्रशासन ने 20 घाटों को किया खतरनाक घोषित

हालांकि 7 नवंबर को अर्घ्‍य पूजा के बाद गो एयर सबसे सस्‍ती मॉर्निंग फ्लाइट दे रहा है. 8:25 की फ्लाइट का टिकट 7,051 रूपए पर वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. फिर दोपहर की फ्लाइट को एयर इंडिया 19,369 रूपए प्रति टिकट के रेट पर बेच रहा है. जबकि इसी दिन की सिंगाुपर से दिल्‍ली रिटर्न की टिकट को इंडिगो 15,331 रुपए प्रति टिकट और मलिंडा एयरलाइंस 12,046 रुपए में बेच रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement