Advertisement

छत्तीसगढ़ बजट: कई वस्तुओं पर वैट में कटौती, मोबाइल, साइकिल सस्ती

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को विधानसभा में 73986 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. कई वस्तुओं पर वैट दर पांच से घटाकर दो प्रतिशत की गई है. मोबाइल सस्ते कर दिए गए हैं. उद्योगों के लिए कच्चे माल से वैट हटाने के साथ ही झाड़ू, वाइपर पर वैट समाप्त कर दिया गया है.

रमन सिंह ने पेश किया बजट रमन सिंह ने पेश किया बजट
संदीप कुमार सिंह
  • रायपुर,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को विधानसभा में 73986 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. कई वस्तुओं पर वैट दर पांच से घटाकर दो प्रतिशत की गई है. मोबाइल सस्ते कर दिए गए हैं. उद्योगों के लिए कच्चे माल से वैट हटाने के साथ ही झाड़ू, वाइपर पर वैट समाप्त कर दिया गया है.

साइकिल और साइकिल पार्ट्स के साथ इडली, डोसा, पनीर, पोहा सस्ता करने की घोषणा की गई. घी और खोवा पर वैट खत्म कर दिया गया है. इस्पात उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वैट घटा दिया गया है.

Advertisement

मोबाइल फोन पर वैट 14 से घटकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इडली व डोसा के घोल पर वैट समाप्त कर दिया. वायर नेल पर वैट 14 से घटकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. आयरन ओर, पिग आयरन, स्पंज आयरन, इंगट, बिलेट व फेरो एलॉयज पर वैट 5 से घटकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है.

बजट भाषण में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के सामने चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन की वजह से ही प्रदेश आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की समस्या हमें विरासत में मिली है. राज्य को सूखे का सामना भी करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री के अनुसार छत्तीसगढ़ सबसे कम कर्ज लेने वाला प्रदेश है. बजट में सूखा प्रभावित किसानों के लिए 223 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
बजट की मुख्य बातें-
-सूखा प्रभावित किसानों के लिए 223 करोड़
-बीज अनुदान के लिए 150 करोड़
-7 लाख किसान होंगे लाभान्वित
-सिंचाई के लिए 2574 करोड़
-कृषि कॉलेज के लिए 12 करोड़
-सीएम कन्यादान योजना के लिए 5 करोड़
-जगदलपुर, मुंगेली में खेल परिसर बनेगा
-सुकमा, बीजापुर में एजुकेशन सिटी
-फसल बीमा की राशि 200 करोड़ का प्रावधान
-जैविक खेती को बढ़ावाए 20 करोड़ की राशि
-सिंचाई विस्तार के लिए 2564 करोड़ प्रावधान
-जीडीपी 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान
-जगदलपुर में 100 बिस्तर सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल
-बस्तर, सरगुजा में बनेगा जिला अस्पताल -विशेष जनजातियों का शत प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण
-जगदलपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए 23 करोड़
-बस्तर व सरगुजा विवि भवन के लिए 20 करोड़
-पीएम सड़क के लिए 1062 करोड़
-सड़क निर्माण के लिए 6101 करोड़
-23 हजार तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को राहत
-रेल लाइन का विस्तार, 55 करोड़ अंशपूंजी
-सुकमा में परिवहन कार्यालय
-सूखा प्रभावित किसानों की बेटियों की शादी के लिए 8 करोड़
-सीएम कन्यादान योजना के लिए 5 करोड़
-480 किमी लंबी रेल लाइन का विस्तार होगा
-60 लाख परिवारों को सस्ता खाद्यान्न के लिए 3300 करोड़
-स्वास्थ्य बीमा योजना 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा
-मिड डे मील के 642 करोड़
-रायपुर एयरपोर्ट के लिए 126 करोड़
-मुख्यमंत्री अमृत योजना शुरू की जाएगी
-शौचालय के लिए 100 करोड़
-गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण के लिए 400 करोड़
-सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि बढ़ी
-स्वास्थ्य बीमा योजना 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा
-नक्सल समस्या: चार नई बटालियन का गठन, 4 हजार जवान भर्ती करेंगे
-जैविक प्रमाणीकरण संस्थान स्थापित किया जाएगा
-पत्रकारों के लिए अतिरिक्त 20 हजार का स्वास्थ्य बीमा
-स्कूल शिक्षा के लिए 11 करोड़
-आठ नए आईटीआई का प्रावधान
-कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क बनेगा
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 30 हजार का अतिरिक्त बीमा
-नए गांवों में बिजली के लिए 541 करोड़ रुपए
-5 आदर्श आवासीय महाविद्यालय की स्थापना
-सबके लिए आवास हेतु 400 करोड़ का प्रावधान
-रायपुर में सीवरेज के लिए 225 करोड़
इनपुट...IANS.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement